कब खुलेेंगे एयरपोर्ट, ऑस्ट्रेलियाई कब जा पाएंगे विदेश?

अब जबकि दुनिया में कई देश यात्राओं पर लगे प्रतिबंध हटा रहे हैं और अपनी-अपनी सीमाएं खोल रहे हैं, ऑस्ट्रेलिया में देश के भीतर यात्राओं पर भी कड़ी पाबंदियां लगी हैं.

Sydney Airport earlier in the pandemic.

Sydney Airport earlier in the pandemic. Source: Getty

बीते शुक्रवार को कैनबरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन ने उन लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया जो अंतरराष्ट्रीय यात्राएं करना चाह रहे हैं.

उन्होंने कहा कि लोगों के ऑस्ट्रेलिया आने-जाने पर पाबंदियां जारी रहेंगी.


मुख्य बातेंः

  • ऑस्ट्रेलिया ने मार्च में अपनी सीमाएं बंद की थीं.
  • सरकार का कहना है कि इस साल नियमों में बदलाव की गुंजाइश कम ही है.
  • ट्रैवल इंडस्ट्री को डर है कि हालात सामान्य होने में तीन-चार साल लग सकते हैं.
International arrival caps
A passengers in the baggage hall at Sydney Airport. (Representational image). Source: James D. Morgan/Getty Images
नैशनल केबिनेट की बैठक के बाद स्कॉट मॉरीसन ने बताया, “हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में इन नियमों में कुछ बदलाव कर पाएंगे. लेकिन फिलहाल तो हम क्वॉरन्टीन के लिए जरूरी संसाधनों पर दबाव नहीं बढ़ा सकते. इसलिए आने वाले कुछ महीनों तक ये नियम जारी रहेंगे.”

मॉरीसन ने संकेत दिया कि कम से कम क्रिसमस तक पाबंदियां जारी रह सकती हैं. उन्होंने कहा, “जरूरी है कि हम चिकित्सीय प्रमाण जुटाएं और उन्हें देखें.”
दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दो करोड़ को पार कर चुकी है. ब्राजील, भारत और अमेरिका में अब भी रोजाना हजारों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया नए संक्रमण के आगमन का खतरा नहीं उठाना चाहता.

माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रा उद्योग को कोविड-19 के आघात से उबरने में कई साल लग सकते हैं. इंटरनैशनल एयर ट्रांसपोर्ट असोसिएशन ने इसके लिए 2023 तक की सीमा दी थी लेकिन अब एक साल और ज्यादा लगने की बात कही जा रही है.
Air Travel
Source: Pixabay
पिछले हफ्ते वर्जिन ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख पॉल स्कूरा ने चेतावनी दी थी कि ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले लोगों को सामान्य विदेश यात्राओं के लिए 2023 तक भी इंतजार करना पड़ सकता है.

क्वॉन्तस का अनुमान भी कुछ ऐसा ही है. ऑस्ट्रेलिया की इस सबसे बड़ी एयरलाइन्स ने न्यू जीलैंड के अलावा सारी अंतरराष्ट्रीय बुकिंग अगले साल मार्च तक रद्द कर दी हैं.

कोरोनावायरस से जुड़ी किसी भी खबर को अपनी भाषा में पाने के लिए आप  पर जा सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया में लोगों को आवश्यक तौर पर एक दूसरे से 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखनी चाहिए.

लोगों के एक जगह पर एकत्र होने की सीमा के लिए अपने राज्य के प्रतिबंधों को देखें.

अगर आप बुखार या जुक़ाम जैसे लक्षणों का सामना कर रहे हैं, तो अपने घर पर ही रहें और अपने डॉक्टर को कॉल करके परीक्षण की व्यवस्था करें. या कोरोना वायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन को 1800 020 080 पर संपर्क करें.

कोरोना वायरस से संबंधित समाचार और सूचनाएं   पर 63 भाषाओं में उपलब्ध हैं.

Share
Published 11 August 2020 12:10pm
By एसबीएस हिंदी

Share this with family and friends