बीते शुक्रवार को कैनबरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन ने उन लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया जो अंतरराष्ट्रीय यात्राएं करना चाह रहे हैं.
उन्होंने कहा कि लोगों के ऑस्ट्रेलिया आने-जाने पर पाबंदियां जारी रहेंगी.
मुख्य बातेंः
- ऑस्ट्रेलिया ने मार्च में अपनी सीमाएं बंद की थीं.
- सरकार का कहना है कि इस साल नियमों में बदलाव की गुंजाइश कम ही है.
- ट्रैवल इंडस्ट्री को डर है कि हालात सामान्य होने में तीन-चार साल लग सकते हैं.

A passengers in the baggage hall at Sydney Airport. (Representational image). Source: James D. Morgan/Getty Images
मॉरीसन ने संकेत दिया कि कम से कम क्रिसमस तक पाबंदियां जारी रह सकती हैं. उन्होंने कहा, “जरूरी है कि हम चिकित्सीय प्रमाण जुटाएं और उन्हें देखें.”
दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दो करोड़ को पार कर चुकी है. ब्राजील, भारत और अमेरिका में अब भी रोजाना हजारों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया नए संक्रमण के आगमन का खतरा नहीं उठाना चाहता.
माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रा उद्योग को कोविड-19 के आघात से उबरने में कई साल लग सकते हैं. इंटरनैशनल एयर ट्रांसपोर्ट असोसिएशन ने इसके लिए 2023 तक की सीमा दी थी लेकिन अब एक साल और ज्यादा लगने की बात कही जा रही है.
पिछले हफ्ते वर्जिन ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख पॉल स्कूरा ने चेतावनी दी थी कि ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले लोगों को सामान्य विदेश यात्राओं के लिए 2023 तक भी इंतजार करना पड़ सकता है.

Source: Pixabay
क्वॉन्तस का अनुमान भी कुछ ऐसा ही है. ऑस्ट्रेलिया की इस सबसे बड़ी एयरलाइन्स ने न्यू जीलैंड के अलावा सारी अंतरराष्ट्रीय बुकिंग अगले साल मार्च तक रद्द कर दी हैं.
कोरोनावायरस से जुड़ी किसी भी खबर को अपनी भाषा में पाने के लिए आप पर जा सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया में लोगों को आवश्यक तौर पर एक दूसरे से 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखनी चाहिए.
लोगों के एक जगह पर एकत्र होने की सीमा के लिए अपने राज्य के प्रतिबंधों को देखें.
अगर आप बुखार या जुक़ाम जैसे लक्षणों का सामना कर रहे हैं, तो अपने घर पर ही रहें और अपने डॉक्टर को कॉल करके परीक्षण की व्यवस्था करें. या कोरोना वायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन को 1800 020 080 पर संपर्क करें.