न्यू जीलैंड में एसेंशल स्किल वीसा के नियमों में बड़े बदलाव

न्यू जीलैंड ने एसेंशल स्किल्स वीसा की अवधि तय करने के लिए नया तरीका अपना लिया है.

The New Zealand flag.

The New Zealand flag. Source: Bloomberg

किसी को हाई, लो या मिड स्किल्ड पर आंकने के लिए इमिग्रेशन न्यू जीलैंड अब तक यह देखता था कि उस स्किल का Australian and New Zealand Standard Classification of Occupations (ANZSCO) में लेवल क्या है और उसकी सैलरी कितनी है.


खास-खास बातेंः

  • न्यू जीलैंड ने एसेंशल स्किल्स वीसा की अवधि तय करने के लिए नया तरीका अपना लिया है.
  • इस वीसा की अवधि में भी बदलाव किया गया है.
  • ये बदलाव 27 जुलाई से लागू हो गए हैं.
 

लेकिन 27 जुलाई से यह व्यवस्था बदल दी गई है. अब स्किल को औसत-सैलरी के आधार पर तय किया जाएगा. यानी यह देखा जाएगा कि एसेंशल स्किल वीसा के लिए अप्लाई करने वाला उस औसत सैलरी से ज्यादा कमा रहा है या कम.
In this April 6, 2020 photo, Air New Zealand planes sit idle on the tarmac at Christchurch Airport, New Zealand.
In this April 6, 2020 photo, Air New Zealand planes sit idle on the tarmac at Christchurch Airport, New Zealand. Source: AP Photo/Mark Baker
इमिग्रेशन न्यू जीलैंड ने अपनी पर लिखा है कि 25.50 न्यू जीलैंड डॉलर मौजूदा औसत वेज के तौर पर तय किया है.

इमिग्रेशन न्यू जीलैंड का कहना है कि एसेंशल स्किल्स के पे-रेट की गणना के तरीके में कोई बदलाव नहीं होगा और यह पहले की तरह प्रति घंटा वेतनमान पर ही आधारित होगा.

यदि एसेंशल स्किल वीसा पाए व्यक्ति की सैलरी औसत सैलरी से कम है:

-    तो उसके पार्टनर को सिर्फ विजिटर वीसा दिया जाएगा और उसे न्यू जीलैंड में काम करने का अधिकार नहीं होगा. यदि पार्टनर काम करना चाहे तो उसे न्यू जीलैंड में आने के बाद अलग से वर्क वीसा के लिए अप्लाई करना होगा.

-    तो वह अपने बच्चों को विजिटर या स्टूडेंट वीसा पर बुला सकता है लेकिन इसके लिए उसकी आय मौजूदा न्यूनतम आय $43,322.76 से अधिक होनी चाहिए.

यदि एसेंशल स्किल वीसा पाए व्यक्ति की सैलरी औसत सैलरी से अधिक है तो उसके पार्टनर को वर्क वीसा और बच्चों को विजिटर या स्टूडेंट वीसा पर बुला सकता है.

एसेंशल स्किल वीसा की अवधि

एसेंशल स्किल वीसा की अवधि में भी बदलाव किया गया है. अब जो व्यक्ति औसत सैलरी से ज्यादा कमाता है उसे तीन साल का वीसा मिल सकता है. हायर-स्किल्ड पेशों में यह अवधि अधिकतम पांच साल की हो सकती है.

यदि व्यक्ति की सैलरी औसत से कम है तो उसे छह महीने का ही वीसा मिलेगा.

Tune into  at 5 pm every day and follow us on  and 



Share
Published 4 August 2020 3:47pm

Share this with family and friends