ऑस्ट्रेलिया की लोकतांत्रिक मान्यताएं, अधिकार एवं स्वतंत्रताएं - भाग 2

Canberra - Parliament House

Parliament House in Canberra, Australia. Credit: Kokkai Ng/Getty Images

अपनी ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता परीक्षा की तैयारी करते समय ऑस्ट्रेलिया की लोकतांत्रिक मान्यताओं, अधिकारों एवं स्वतंत्रताओं को समझें। इस भाग में, नाविटास शिक्षिका मीना जुनेजा अपने अंग्रेजी सिखाने और नागरिकता परीक्षा की तैयारी कराने के वर्षों के अनुभवों को वृषाली जैन के साथ साझा करती है।


नैविटास शिक्षिका मीना जुनेजा और एसबीएस हिंदी की वृषाली जैन के साथ ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता परीक्षा की तैयारी करें। इस भाग में वे आपको कुछ महत्वपूर्ण शब्दों और अभिप्रायों का अर्थ हिंदी में सिखाएंगी। इसी के साथ वे आपके लिए अभ्यास के सवाल यानी प्रैक्टिस टेस्ट भी लेकर आएंगी। यह भाग बुकलेट के भाग २ - 'ऑस्ट्रेलिया की लोकतांत्रिक मान्यताएं, अधिकार एवं स्वतंत्रताएं' पर आधारित है।


के सभी एपिसोड और वीडियो यहां देखें।


टिपण्णी: इस एपिसोड में साझा किये गए अनुभव आपके अनुभवों से भिन्न भी हो सकते हैं। कृपया का उपयोग कर अपने निजी आवेदन पर लागू होने वाले सभी नियमों और विवरणों को ठीक से समझें।

Credits:
Sound design: Max Gosford
Music composition: Rick Bull



for previews, updates and to provide feedback.


Share