ऑस्ट्रेलियाई मूल्य / मान्यताएं - भाग 4

Firefighter putting hands up for fire fighting, Cheerful people giving strength motivation. Teamwork concept

Volunteering is a great way in which we can contribute to our community. Source: iStockphoto / structuresxx/Getty Images/iStockphoto

अपनी ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता परीक्षा की तैयारी करते समय ऑस्ट्रेलिया की मान्यताओं यानि मूल्यों को समझें। इस भाग में अनुभवी नाविटास शिक्षिका मीना जुनेजा ने अपने अंग्रेजी सिखाने और नागरिकता परीक्षा की तैयारी कराने के अनुभवों को वृषाली जैन के साथ साझा किया है। यह आपकी परीक्षा के इस भाग का अभ्यास करने में सहायता करेगा।


ऑस्ट्रेलियाई मान्यताओं या मूल्यों को आप कितनी अच्छी तरह से समझते हैं?

ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता परीक्षा की आपकी तैयारी में सहायता के लिये नैविटास शिक्षिका मीना जुनेजा और एसबीएस हिंदी की वृषाली जैन आपको कुछ महत्वपूर्ण शब्दों और अभिप्रायों का अर्थ बतायेगीं। यह भाग बुकलेट के भाग 4 - 'ऑस्ट्रेलियाई मान्यताएं' पर आधारित है।

के सभी एपिसोड और वीडियो यहां देखें।

टिपण्णी: इस एपिसोड में साझा किये गए अनुभव आपके अनुभवों से भिन्न भी हो सकते हैं। कृपया पर अपने निजी आवेदन पर लागू होने वाले सभी नियमों और विवरणों को ठीक से समझें।

Credits:
Sound design: Max Gosford
Music composition: Rick Bull

Share