फेडरल सरकार का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में कोविड -19 मामलों की पहचान को बेहतर करने के लिए कोविडसेफ मोबाइल फोन ऐप का महत्वपूर्ण योगदान है। सरकार को उम्मीद है कि कम से कम 10 मिलियन लोग इस पर हस्ताक्षर करेंगे।
खास बातें
- 5.5 मिलियन से अधिक ऑस्ट्रेलियनस् ने कोविडसेफ ऐप इनस्टॉल किया है
- यह ऐप 26 अप्रैल २०२० से आस्ट्रेलिया भर में उपलब्ध है
- कोविडसेफ ऐप ब्लूटूथ कनेक्शन से डाटा रिकॉर्ड करता है
कोविडसेफ एक स्वैच्छिक ऐप है और डॉक्टर, नर्स आदि इसका समर्थन कर रहे हैं।
इसको लेकर कुछ तकनीकी खामियाँ तो सामने आयी लेकिन इस ऐप से प्राईवेसी को लेकर चिन्तायें भी उठ रही हैं । उन सभी के बारे में विस्तार से समझाते हुये साईबर सीक्योरटी से जुड़े मेलबर्न स्थित श्री विनय कुमार कहते हैं ,
"इस समय लोगों को चिन्ता है कि जब हम अपने फोन पर ब्लुटूथ को इनेबल करते हैं तो दूसरे ऐप जो ब्लूटूथ कनेक्शन का प्रयोग कर रहे हैं तो वह भी आपके डाटा को ले सकते हैं।"
श्री विनय कुमार ने बताया कि यह ऐप सिंगापुर की ब्लुट्रेस प्रोटोकॉल तकनीकी पर आधारित है, और एक "डिजिटल हैंडशेक" के रूप में डेटा एकत्र करके काम करता है।
श्री कुमार की सलाह है कि सभी को अपने फोन में डाले हुये दूसरे ऐपस् की सैटिंग को चैक करना चाहिये कि आपने किस किस तरह के डाटा के लिये स्वीकृति दी हुयी है।
"अच्छा रहेगा कि किसी भी तरह का ऐप इन्सटाल करते समय उसकी सैटिंस पर विशेष ध्यान दें। यदि आवश्यक नहीं है तो ब्लुटूथ को डिसेबल रखे"
यह ऐप, ब्लूटूथ कनेक्शन से उन लोगों की पहचान को रिकॉर्ड करता है जो कम से कम 15 मिनट के लिए 1.5 मीटर के भीतर करीब आते हैं।

The government’s new COVIDSafe voluntary tracing app Source: AAP
यदि इनमें से कोई वायरस से संक्रमित हैं, तो उपयोगकर्ता डेटा को स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा एक्सेस करने की अनुमति हैं।
प्राईवेसी के अलावा ब्लूटूथ के बायोमेडिकल सिग्नल के विषय में भी संदेह सामने आये हैं। श्री कुमार का मानना है कि ऐप का वर्तमान संस्करण ब्लूटूथ की अक्षमता के कारण 'गलत सकारात्मक' उत्पन्न कर सकता है।
"एक तो ब्लूटूथ की क्षमता 1.5 मीटर से अधिक होती है और दूसरा इसके सिग्नल दीवारों और कांच के पार भी जाते हैं तो चाहे आप अलग अलग कमरों में भी हों, यह समझेगा कि आप सम्पर्क में हैं तो यह गलत पहचान करेगा।"
श्री कुमार ने बताया कि हालाँकि, दृढ़ संकल्प और प्रस्तावित कानून स्पष्ट रूप से परिभाषित करते हैं कि कोविडसेफ डेटा तक कौन और कैसे पहुंच सकता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में डेटा की मेजबानी कर रही अमेज़ॅन वेब को लेकर भी चिन्ता है ।
" सरकार ने प्राइवेसी से जुड़ीं कुछ चिंताओं पर तो ध्यान दिया है लेकिन कुछ और भी मुद्दे हैं जिन पर ध्यान देना ज़रूरी है। जैसे चिन्ता यह है कि यह डाटा कब तक अमेज़ॅन स्टोर क्लाउड पर रहेगा। इस पर किस किस की पहुँच हो सकती है और साथ में क्या इसका कोई बैकअप भी है. तो इस पर भी सरकार को ध्यान देना होगा."
श्री कुमार ने कहा "लेकिन इस समय यह भी आवश्यक है कि इस महामारी से जूझने के लिये जो भी सम्भव है उसे किया जाये।"
कोविड ऐप से डेटा उपयोगकर्ता के डिवाइस पर संग्रहीत किया जाता है और सर्वर को एन्क्रिप्टेड रूप में प्रेषित किया जाता है। उपयोगकर्ता उपकरणों पर संग्रहीत संपर्क जानकारी 21-दिन के रोलिंग के आधार पर हटा दी जायेगी और अमेज़ॅन के सर्वर पर भेजे गए डेटा "महामारी के अंत में नष्ट हो जाएंगे"।
***
ऑस्ट्रेलिया में लोगों को एक दूसरे से 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखना अनिवार्य है. लोगों के जमा होने की सीमा के संबंध में अपने राज्य के प्रतिबंधों को देखें.
कोरोनावायरस का परीक्षण अब पूरे ऑस्ट्रेलिया में व्यापक रूप से उपलब्ध है. यदि आप सर्दी या फ्लू के लक्षणों का सामना कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर को कॉल कर जांच की व्यवस्था करें या 1800 020 080 पर कोरोनावायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन से संपर्क करें
केंद्र सरकार का कोरोनावायरस ट्रेसिंग एप COVIDSafe आपके फोन के एप स्टोर से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है.
एसबीएस, ऑस्ट्रेलिया के विविध समुदायों को कोविड-19 के बारे में ताज़ा जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे संबंधित समाचार और सूचनाएं 63 भाषाओं में पर उपलब्ध हैं.