सैम अब्राहम की हत्या के लिए पत्नी सोफ़िया को 22 साल, पूर्व प्रेमी अरुण को 27 साल की सज़ा

मेलबर्न स्थित सोफ़िया सैम और उसके पूर्व प्रेमी अरुण कमलासन, दोनों को 20-20 साल से ज़्यादा जेल में गुज़ारने होंगे।

Sam Abraham murder case

Sofia Sam and Arun Kamalasanan Source: Facebook

गुरुवार को, सैम अब्राहम की हत्या के लिए दोनों को जेल भेजा गया है। मेलबर्न कोर्ट ने दोनों को फरवरी में सोफ़िया के पति की मौत के लिए दोषी ठहराया था।

गुरुवार को कोर्ट ने सोफ़िया सैम को 22 साल और अरुण को 27 साल जेल की सज़ा सुनाई।
Sam_Sofia
Sam Abraham and Sofia Sam. Source: Facebook
सैम अब्राहम अक्टूबर 2015 में अपने घर में मृत पाए गए थे। पहले ये माना गया कि उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई थी लेकिन पोस्टमॉर्टम जांच में पता चला कि उनकी मौत की वजह साइनाइड थी।

इस खोज के चलते, पुलिस ने तहकीकात की और जांच में ये पता चला कि अब्राहम की पत्नी सोफ़िया एक युवक अरुण कमलासनं से प्यार करती थी और दोनों, सैम अब्राहम से छिपकर एक-दूसरे से मिलते थे।

कोर्ट की सुनवाई में यह बात भी सामने आई कि दोनों ने अपने प्यार का इजहार करने के लिए एक गुप्त डायरी रखी थी। कमलासनं अपनी पत्नी और बच्चे को भारत में छोड़ कर 2013 में मेलबर्न आए थे।
Sam and Sofia Abraham
Source: Asianet News
सुनवाई में ये बात सामने आई कि अरुण ने अक्टूबर 2015 की रात को सोफ़िया के घर जाकर सोते हुए सैम को नारंगी का जूस पिलाया। जूस में साइनाइड मिलाया गया था।

सोफ़िया ने कोर्ट को बताया कि उसके बारे में उसे कुछ नहीं पता था और वो सो रही थी। हालांकि कोर्ट ने यह दलील नहीं मानी.

अभियोजक केरी जुड क्यूसी ने कोर्ट को बताया कि "सोफिया सैम और अरुण कमलासनं का मकसद सैम अब्राहम को मारना था। वे दोनों एक साथ रहना चाहते थे।"
Sam and Sofia Abraham
Source: India2Australia
सोफ़िया और सैम अब्राहम का बेटा, अब सोफ़िया की बहन का साथ रहता है।

Follow SBS Hindi on and

Read the story in English here.

Share

Published

Updated

By Mosiqi Acharya

Share this with family and friends