फिर शुरू होंगे सार्वजनिक नागरिकता समारोह

नागरिकता समारोह लौट रहे हैं. लॉकडाउन के कारण सिटिजनशिप सेरिमनीज को ऑनलाइन ही आयोजित किया जा रहा था लेकिन अब सरकार ने सार्वजनिक समारोह फिर से शुरू करने का फैसला किया है.

Australia Citizenship Application Backlog

Australia Citizenship Application Backlog in hundreds of thousands applications. Source: AAP

इमिग्रेशन मंत्रालय ने कहा है कि अब काउंसिल तय कर सकती हैं कि वे ऑनलाइन समारोह आयोजित करना चाहती हैं या फिर सार्वजनिक.

कार्यवाहक इमिग्रेशन मंत्री ऐलन टज ने सोमवार को कहा, “सरकार आने वाले दिनों में सिटिजनशिप टेस्ट और इंटरव्यू भी दोबारा शुरू करने की कोशिश कर रही है ताकि लोगों की नागरिकता पाने की प्रक्रिया आगे बढ़ सके.”
Prime Minister Scott Morrison with newly sworn Australian citizens earlier this year.
Prime Minister Scott Morrison with newly sworn Australian citizens earlier this year. Source: AAP
श्री टज ने कहा कि काउंसिल के समारोह के आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाना चाहिए. यानी राज्यों और टेरिटरीज ने जितने लोगों के एक साथ जमा होने की इजाजत दी है, उसी के हिसाब से समारोह आयोजित किये जा सकेंगे.

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऑनलाइन समारोह जारी रखे जा सकते हैं ताकि जो काउंसिल सार्वजनिक समारोह आयोजित करने में समर्थ नहीं हैं वे भी प्रक्रिया जारी रख सकें.

उन्होंने कहा, “जो व्यक्तिगत स्तर पर समारोहों में शामिल नहीं हो सकते, गृह मंत्रालय उनके लिए ऑनलाइन समारोहों का आयोजन जारी रखेगा.”
करोनावायरस लॉकडाउन के दौरान 25 हजार से ज्यादा लोगों ने ऑनलाइन समारोहों के जरिए नागरिकता हासिल की है. इनमें भारत के अलावा, ब्रिटेन, चीन और पाकिस्तान के लोग बड़ी संख्या में थे.

हालांकि इमिग्रेशन एक्सपर्ट इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कोविड-19 महामारी के दौरान नागरिकता की प्रक्रिया बहुत धीमी हो गई है.

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने एसबीएस न्यूज को बताया कि प्रक्रिया का समय इसलिए बढ़ा है क्योंकि महामारी के दौरान अपॉइंटमेंट, इंटरव्यू और टेस्ट पर रोक लगी हुई थी.

ताजा आंकड़ों के मुताबिक 80 हजार से ज्यादा लोग नागरिकता पाने के लिए इंतजार कर रहे हैं.

इस वित्त वर्ष में 179,000 लोगों ने ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता ली है जो पिछले साल इसी दौरान के आंकड़ों से 56 प्रतिशत ज्यादा है.
ऑस्ट्रेलिया में लोगों को एक दूसरे से 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखना अनिवार्य है. लोगों के जमा होने की सीमा के संबंध में अपने राज्य के प्रतिबंधों को देखें. 

कोरोनावायरस का परीक्षण अब पूरे ऑस्ट्रेलिया में व्यापक रूप से उपलब्ध है. यदि आप सर्दी या फ्लू के लक्षणों का सामना कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर को कॉल कर जांच की व्यवस्था करें या 1800 020 080 पर कोरोनावायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन से संपर्क करें.

केंद्र सरकार का कोरोनावायरस ट्रेसिंग एप COVIDSafe आपके फोन के एप स्टोर से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. 

एसबीएसऑस्ट्रेलिया के विविध समुदायों को कोविड-19 के बारे में ताज़ा जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे संबंधित समाचार और सूचनाएं 63 भाषाओं में  पर उपलब्ध हैं. 

 


Share
Published 8 June 2020 11:04am


Share this with family and friends