कोविड से प्रभावित वीसा आवेदकों को छूट देगा तस्मानिया

तस्मानिया में वैसे वीसा ऐप्लिकैंट्स को राहत दी जाएगी, जिनकी परिस्थितियां कोरोनावायरस महामारी के कारण प्रभावित हुई हैं.

Migration agents

Queensland'in sunduğu vizenin bazı avantajları var. Source: Getty Images

तस्मानिया की सरकार ने ऐसे वीसा आवेदकों को नियमों में छूट देने की घोषणा की है जो कोरोनावायरस के कारण प्रभावित हुए हैं.


मुख्य बातेंः

  • तस्मानिया ने कोविड-19 के कारण प्रभावित हुए वीसा आवेदकों को राहत देने का ऐलान किया है.
  • टेरिटरी की ओर से नॉमिनेशन के लिए नियमों में प्रभावित आवेदकों को राहत दी जाएगी.
  • इनमें छात्र और नौकरीपेशा दोनों तरह के आवेदक शामिल होंगे.
माइग्रेशन तस्मानिया ने अपनी पर एक बयान में कहा है, “हम समझते हैं कि जो लोग तस्मानिया आना चाहते हैं वे इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कोविड-19 के कारण पैदा हुए हालात उनकी पात्रता को प्रभावित कर सकते हैं.”
ऐसे आवेदकों को राहत देने पर विचार किया जाएगा जो कोविड-19 के कारण लगाई गईं पाबंदियों से सीधे प्रभावित हुए हैं.
मसलन, ऐसे आवेदक जिन्हें लॉकडाउन के कारण नौकरी खोनी पड़ी, इस राहत के हकदार होंगे.

टेरिटरी सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि हर आवेदक के मामले को अलग से देखा जाएगा और हालात को परखा जाएगा. हालांकि इस दौरान यह भी ध्यान दिया जाएगा कि आवेदक किस क्षेत्र में काम कर रहा है और उस क्षेत्र में तस्मानिया को लोगों की कितनी जरूरत है.

अभी तस्मानिया में काम कर रहे लोग

अपने यहां नॉमिनेशन जारी करते वक्त टेरिटरी सरकार तीन बातों का ध्यान रखेगी.

पहला तो रोजगार की अवधि. छह महीने से घटाकर नियमित रोजगार की समय सीमा तीन महीने कर दी गई है. यानी यादि आवेदक ने लॉकडाउन के कारण नौकरी जाने या बिजनस के बंद होने से पहले तीन महीने काम किया हो तो उसकी अर्जी पर विचार किया जाएगा.
International students working in cleaning
Cleaners play an important role in the time of Coronavirus Pandemic Source: Getty Images
यदि महामारी में हुए लॉकडाउन के कारण किसी आवेदक की फुलटाइम नौकरी चली गई है, तो वह राहत का हकदार होगा.

साथ ही, जो व्यक्ति हालात सामान्य होने पर काम पर लौट सकता है, उसे भी नॉमिनेशन के योग्य समझा जाएगा.

वे स्टूडेंट्स जो तस्मानिया से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं

जिन छात्रों ने मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑनलाइन अपना कोर्स पूरा किया है, उन्हें स्वीकार किया जाएगा. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आवेदक इस दौरान तस्मानिया में ही रहे हों और उन्होंने सारी पढ़ाई पूरी की हो.
जो ग्रैजुएट विदेश गए थे और लौटने में असमर्थ हैं वे यदि कोर्स पूरा करने का सबूत दे सकते हैं तो वे भी राहत के हकदार होंगे. हालांकि उन्हें यह प्रमाण देना होगा कि वे वास्तव में पाबंदियों के कारण यात्रा नहीं कर पाए.

विस्तृत जानकारी की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
ऑस्ट्रेलिया में लोगों को एक दूसरे से 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखना अनिवार्य है. लोगों के जमा होने की सीमा के संबंध में अपने राज्य के प्रतिबंधों को देखें. 

कोरोनावायरस का परीक्षण अब पूरे ऑस्ट्रेलिया में व्यापक रूप से उपलब्ध है. यदि आप सर्दी या फ्लू के लक्षणों का सामना कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर को कॉल कर जांच की व्यवस्था करें या 1800 020 080 पर कोरोनावायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन से संपर्क करें.

केंद्र सरकार का कोरोनावायरस ट्रेसिंग एप COVIDSafe आपके फोन के एप स्टोर से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. 

एसबीएसऑस्ट्रेलिया के विविध समुदायों को कोविड-19 के बारे में ताज़ा जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे संबंधित समाचार और सूचनाएं 63 भाषाओं में  पर उपलब्ध हैं. 


Share
Published 3 June 2020 3:12pm

Share this with family and friends