ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक इमिग्रेशन मंत्री ऐलन टज ने कहा है कि भारत के साथ सीमाएं खुलने में काफी वक्त लग सकता है.
मुख्य बातेंः
- ऑस्ट्रेलिया की सीमाएं सिर्फ नागरिकों और स्थायी वीसाधारकों के लिए खुली हैं.
- भारत में बड़ी संख्या में अस्थायी वीसाधारक फंसे हैं और वापस आने का इंतजार कर रहे हैं.
- भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
3एडब्ल्यू रेडियो को दिए एक इंटरव्यू में ऐलन टज ने ऑस्ट्रेलिया की अंतरराष्ट्रीय सीमाएं खोलने के बारे में बात की तो भारत का जिक्र किया.
उन्होंने कहा कि बहुत से देश कोरोनावायरस को काबू करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, “मिसाल के तौर पर भारत.”

Shopping malls, places of worship and restaurants are opening in India following virus restrictions. Source: AAP
“फिलहाल हमें पता है कि बहुत से देश जहां से लोग हमारे यहां आते हैं, वायरस को काबू करने में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. जैसे कि आप भारत के बारे में सोचें. इसलिए मेरे ख्याल से सीमाएं खुलने में अभी कुछ वक्त लगेगा. बल्कि हो सकता है कि सीमाएं खोलने के लिए हमें वैक्सीन का इंतजार करना पड़े.”
भारत में पिछले कुछ हफ्तों में कोरोनावायरस के मामलों में तेज उछाल देखा गया है. अब तक वहां दो लाख 76 हजार से ज्यादा लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 7745 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में ही लगभग दस हजार नए मामले सामने आए हैं और 279 जानें गई हैं.
मौतों के मामले में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है जहां 3289 लोगों की जान जा चुकी है. वहां संक्रमितों की संख्या 90 हजार को पार कर चुकी है. तमिलनाडू में करीब 34 हजार और दिल्ली में लगभग 31 हजार लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.

Hindu devotees offer prayer at the famous Jhandewalan temple after places of worship were allowed to re-open with strict guidelines in New Delhi. Source: EPA/STR
ऑस्ट्रेलिया ने मार्च में अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं बंद कर दी थीं. अब स्थायी वीसा धारक और ऑस्ट्रेलिया के नागरिक ही यहां आ सकते हैं. कुछ मामलों में विशेष छूट दी गई है.
This might interest you:

India replacing China for Australia? 'Not happening anytime soon'
ऑस्ट्रेलिया में लोगों को एक दूसरे से 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखना अनिवार्य है. लोगों के जमा होने की सीमा के संबंध में अपने राज्य के प्रतिबंधों को देखें.
कोरोनावायरस का परीक्षण अब पूरे ऑस्ट्रेलिया में व्यापक रूप से उपलब्ध है. यदि आप सर्दी या फ्लू के लक्षणों का सामना कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर को कॉल कर जांच की व्यवस्था करें या 1800 020 080 पर कोरोनावायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन से संपर्क करें.
केंद्र सरकार का कोरोनावायरस ट्रेसिंग एप COVIDSafe आपके फोन के एप स्टोर से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है.
एसबीएस, ऑस्ट्रेलिया के विविध समुदायों को कोविड-19 के बारे में ताज़ा जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे संबंधित समाचार और सूचनाएं 63 भाषाओं में पर उपलब्ध हैं.