सोमवार सुबह एयर इंडिया की विशेष उड़ान AI301 सिडनी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुई.
खास-खास बातेंः
- 24 अगस्त को एयर इंडिया की विशेष उड़ान सिडनी से रवाना हुई.
- अगली उड़ान 28 अगस्त को जाएगी.
- वंदे भारत मिशन के तहत 15 लाख भारतीय विभिन्न देशों से स्वदेश लौट चुके हैं.
इस उड़ान से वे लोग भारत गए हैं जो कोरोनावायरस महामारी फैलने के बाद सीमाएं बंद होने के चलते ऑस्ट्रेलिया में ही फंसे हुए थे.
अगली उड़ान 28 अगस्त को रवाना होगी.
वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया विभिन्न देशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश ला रही है. इसके जरिए अब तक करीब 15 लाख भारतीय स्वदेश लौट चुके हैं.
इस मिशन की शुरुआत 6 मई को हुई थी. तब से इसके तहत अब तक नौ लाख 39 हजार से ज्यादा लोग दुनिया के विभिन्न हिस्सों से भारत लौट चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया से विदेश यात्रा की शुरुआत को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. क्वॉन्तस का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का अगले साल जुलाई से पहले शुरू हो पाना संभव नहीं है.
एयरलाइन को कोरोनावायरस संकट के कराण चार अरब डॉलर के रेवेन्यु का नुकसान हो चुका है. 2019-20 में उसने 124 मिलियन डॉलर का मुनाफा दिखाया है जो बीते वर्ष के 1.33 अरब डॉलर के मुकाबले 90.6 प्रतिशत कम है.
कोरोनावायरस से जुड़ी किसी भी खबर को अपनी भाषा में पाने के लिए आप पर जा सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया में लोगों को आवश्यक तौर पर एक दूसरे से 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखनी चाहिए.
लोगों के एक जगह पर एकत्र होने की सीमा के लिए अपने राज्य के प्रतिबंधों को देखें.
अगर आप बुखार या जुक़ाम जैसे लक्षणों का सामना कर रहे हैं, तो अपने घर पर ही रहें और अपने डॉक्टर को कॉल करके परीक्षण की व्यवस्था करें. या कोरोना वायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन को 1800 020 080 पर संपर्क करें.