पांच से ग्यारह साल के बच्चों के लिए जल्दी उपलब्ध हो सकती है कोविड वैक्सीन

TGA approved covid-19 vaccine for kids ages 5 to 11

TGA approved covid-19 vaccine for kids ages 5 to 11 Source: Getty Images/Yuganov Konstantin

ऑस्ट्रेलिया की एक बड़ी आबादी कोविड वैक्सीन को लेकर कोरोना वायरस से बहुत हद तक सुरक्षित है लेकिन बच्चों को लेकर ख़तरा अभी भी बना हुआ है। विश्व के कई देश इस दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं और एक अच्छी खबर यह है कि ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय दवा नियामक ने भी अगले महीने से पांच से 11 साल के बच्चों को फाइजर वैक्सीन दिए जाने के लिए अस्थायी मंज़ूरी दे दी है।


ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिन्दी में पॉडकास्ट सुनें।

हर दिन शाम 5 बजे एसबीएस हिंदी का कार्यक्रम सुनें और हमें   और  पर फॉलो करें।


Share