क्या 5 से 11 साल के बच्चों के लिए कोविड टीके की ज़रुरत है ?

Image for reference only.

TGA provisionally approves vaccine for children 5-11 Source: Anthony Behar/Sipa USA

ऑस्ट्रेलिया में फाइजर वैक्सीन को 5 से 11 साल के बच्चों के लिए अस्थायी रूप से मंजूरी दे दी गई है और रोलआउट के जनवरी 2022 में शुरू होने की उम्मीद है। बच्चों में कोविड-19 के गंभीर मामलों के विकसित होने का जोखिम कम रहता है तो कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर बच्चों को टीका लगाने की आवश्यकता ही क्यों है।


ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिन्दी में पॉडकास्ट सुनें।

हर दिन शाम 5 बजे एसबीएस हिंदी का कार्यक्रम सुनें और हमें   और  पर फॉलो करें।


Share