ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिन्दी में पॉडकास्ट सुनें।
क्या 5 से 11 साल के बच्चों के लिए कोविड टीके की ज़रुरत है ?

TGA provisionally approves vaccine for children 5-11 Source: Anthony Behar/Sipa USA
ऑस्ट्रेलिया में फाइजर वैक्सीन को 5 से 11 साल के बच्चों के लिए अस्थायी रूप से मंजूरी दे दी गई है और रोलआउट के जनवरी 2022 में शुरू होने की उम्मीद है। बच्चों में कोविड-19 के गंभीर मामलों के विकसित होने का जोखिम कम रहता है तो कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर बच्चों को टीका लगाने की आवश्यकता ही क्यों है।
Share