ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिंदी में पॉडकास्ट सुनें।
विशेषज्ञों की सलाह, गर्भवती महिलाओं के लिए ज़रूरी है कोविड के खिलाफ टीकाकरण

Pregnant woman getting vaccinated. Source: Getty Images, bogdankosanovic
इस वक़्त पूरे ऑस्ट्रेलिया में टीकाकरण की दर तेजी से बढ़ रही है और स्वास्थ्य पेशेवर गर्भवती महिलओं से कोविड के जोख़िम को कम करने के लिए कुछ सलाह दे रहे हैं। यह सही है कि गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य के बारे में सतर्क रहना और अपनी देखभाल करना जानती हैं,लेकिन दुनियाभर में कोरोना मामले अभी भी बढ़ रहे हैं इसलिए विशेषज्ञ सुरक्षित रहने के लिए उनके टीकाकरण पर ज़ोर दे रहे हैं।
Share