रूस ने किया पहला कोविड-19 वैक्सीन बनाने का दावा

In this file photo taken on Thursday, July  9, 2020, Russian President Vladimir Putin gestures during a video conference meeting

Rusya Devlet Başkanı Vladimri Putin kendi kızının da aşı olduğunu söyledi. Source: Pool Sputnik Kremlin

रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने मंगलवार के घोषमा की है कि उनके देश को विश्व का पहला कोविड-19 का टीका बनाने में सफलता मिली है. रूस ने इस टीके को विश्व के पहले मानव निर्मित उपग्रह के नाम पर स्पूतनिक फाइव (Sputnik V) नाम दिया है. रूसी प्रशासन का कहना है कि वो अक्टूबर से बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू करेंगे. हालांकि दुनिया भर के विशेषज्ञों ने इस टीके को लेकर चिंता ज़ाहिर की है. बताया जा रहा है कि इस टीके का तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल नहीं हुआ है जहां कि हज़ारों लोगों पर इसे आज़माया जाता है.



Share