जानिए, अक्टूबर के महीने में कोविड प्रतिबंधों में क्या कुछ बदलने वाला है

SBS Malayalam

Source: Getty Images/Media/Icon Sportswire

राज्यों में लॉकडाउन के बावजूद न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया में अभी भी प्रतिदिन आने वाले स्थानीय कोरोना की संख्या अधिक है। न्यू साउथ वेल्स में लॉकडाउन को महीनो बीत चुके हैं और बिना मनोरंजन, खेल-कूद और अपनों से मिले लोग अपने घरों में कैद हैं। लोग बेसब्री से कोरोना प्रतिबंधों में छूट की राह देख रहे हैं और राज्य में सबकी नज़र टीकाकरण दर पर अटकी हुई है, क्योंकि लोगों को उम्मीद है कि प्रतिबंधों से आज़ादी अगले महीने 80 प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण दर के साथ ही मिलेगी।


हर दिन शाम 5 बजे एसबीएस हिंदी का कार्यक्रम सुनें
और हमें   और  पर फॉलो करें।



Share