पाकिस्तान में परफॉर्म करने पर भारतीय सिने एसोसिएशन ने किया सिंगर मीका सिंह को बैन

Mika Singh Indian Singer

Source: Twitter

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर मीका सिंह पाकिस्तान में परफॉर्मेंस देकर मुसीबत में फँस गए हैं।


मीका सिंह को बीते काफी दिनों से सोशल मीडिया पर गुस्साए फैंस का रिएक्शन झेलना पड़ा रहा था. दरअसल  पाकिस्तानी मीडिया ने बताया था कि पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ के एक रिश्तेदार के मेंहदी समारोह में मीका सिंह ने गाना गाया था। 

8 अगस्त को कराची में ये कार्यक्रम रखा गया था।  एक पाकिस्तानी पत्रकार ने बताया कि शीर्ष नौकरशाहों, सेना और पुलिस के अधिकारियों और जावेद मियांदाद के अलावा स्टार क्रिकेटर्स के परिवारों को भी इस कार्यक्रम में बुलाया गया था। 

अब इसी के चलते ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने मीका सिंह पर बैन लगा दिया है। ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर इसकी जानकारी दी है। 

एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने कहा, “मीका के मूवी प्रोडक्शन हाउस, म्यूजिक कंपनी और ऑनलाइन कंटेंट प्रोवाइडर के साथ उनके सभी कॉन्ट्रैक्ट्स को बॉयकॉट करने का फैसला लिया गया है, इसके अलावा एसोसिएशन ने मीका की सभी फिल्मों, गाने और एंटरटेनमेंट कंपनी के साथ काम करने पर भी रोक लगाने का फैसला किया है।”

सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने कहा, “ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन इस बात का ध्यान रखेगा कि इंडस्ट्री में कोई भी मीका सिंह के साथ काम नहीं करेगा, अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिए जाएंगे।”

उन्होंने ये भी कहा, “जब दोनों देशों के बीच का तनाव अपने चरम सीमा पर है, उस समय में मीका ने देश के गौरव से बढ़कर पैसों को ज्यादा अहमियत दी।” 

गेरी वोहरा मैलबर्न में अर्बन देसी नाम की एंटरटेनमेंट कंपनी चलते है।  

वे बताते हैं कि, “कलाकार दिलो को मिलाते हैं और आपसी सम्बन्धो को बेहतर करने का ज़रिया होते है यदि उनको बैन कर दिया जायेगा तो समाज की खुश रहने की ताकत पर असर पड़ता है।” 

“मैं इस तरह के किसी भी प्रतिबंध का विरोध करता हूँ, प्लीज समाज को बाँटना बंद करे।” 

दूसरी तरफ मैलबर्न के म्यूजिक प्रोड्यूसर डॉ मोहित पंडित का कहना है कि, “सम्बन्धो को तोड़ने की कोशिश भारत ने नहीं की है, व्यापार किसने बंद किया? बस और ट्रेन किसने रोकी हैं?”

“आप एक तरफ़ा कोशिश नहीं कर सकते पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने कला और सांस्कृतिक सम्बन्ध तोड़ दिए है तो मीका सिंह का वहां जाना सही नहीं हो सकता।”

 Tune into  at 5 pm every day and follow us on  and 


Share