डॉक्टर, नर्स, व्यापारी और बैंकिंग समुदाय ने इस वोलन्टेरी ऍप का समर्थन किया हैl
ये ऍप रविवार 26 अप्रैल से डाउनलोड के लिए उपलब्ध हुआ।
खास बातें :
*फेडरल सरकार ने कांटेक्ट ट्रेसिंग मोबाइल ऍप लॉंच किया
*पहले कुछ घंटों में ही एक मिलियन से ज्यादा लोगों ने किया डाउनलोड
*फेक नाम से भी कर सकते है रजिस्ट्रेशन
COVID-19 सेफ मोबाइल ऍप को ब्लू-टूथ टेक्नोलॉजी के माध्यम से कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो के संपर्क में आये लोगों को ट्रेस करने के लिए बनाया गया है।
फ़ेडरल स्वास्थ मंत्री ग्रेग हंट ने ऍप लाँच होने के कुछ ही घंटों बाद ट्वीटर पर जानकारी दी कि कम से कम एक मिलियन लोगो ने COVID 19 ट्रेसर ऍप को डाउनलोड कर लिया है।
“ये बेहद बेसिक डाटा इक्कठा करता है। हमारी कोशिश लोगो के जीवन को बचाने की है, आपकी जान के साथ उन नर्स और डॉक्टरों की जान भी जो आपके संपर्क में आतें हैं।”
श्री हंट ये भी कहते हैं कि यदि आपको अपनी निजता की चिंता है तो ऍप में रजिस्टर करते हुए आप फेक नाम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सरकार का मानना है कि बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस के टेस्ट करने और इस ऍप की मदद से कांटेक्ट ट्रेसिंग के द्वारा देश के अलग अलग हिस्सों से आर्थिक लॉकडाउन में छूट देने की उम्मीद बढ़ जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया इंस्टिट्यूट के अनुसार, 45 प्रतिशत ऑस्ट्रेलियाई ऍप को डाउनलोड करने के पक्ष में हैं, 28 प्रतिशत इसे डाउनलोड नहीं करना चाहते जबकि 27 प्रतिशत अभी असमंजस में हैं।
कोरोनोवायरस पर सभी समाचार और जानकारी आपको अपनी भाषा में sbs.com.au/coronavirus पर मिल सकती हैं।
ऑस्ट्रेलिया में लोगों को एक-दूसरे से डेढ़ मीटर की दूरी बनाकर रखनी है. चारदीवारी के भीतर चार वर्गमीटर में एक ही व्यक्ति होना चाहिए.
यदि आपको वायरस से संक्रमण का संदेह है तो अपने डॉक्टर को कॉल करें. अस्पताल जाने के बजाय फोन पर संपर्क करें. या फिर राष्ट्रीय कोरोनावायरस हेल्थ इन्फॉर्मेशन हॉटलाइन से 1800 020 080 पर संपर्क करें.
यदि आपको सांस लेने में तकलीफ हो रही है या कोई अन्य इमरजेंसी है तो 000 पर कॉल करें.