ऑस्ट्रेलिया में अंतर्राष्ट्रीय नर्सो के लिए लागू होगा नया असेसमेंट मॉडल

Assessment for nurse

Source: SBS

विदेश में पढ़ी नर्स और मिडवाइफ के ऑस्ट्रेलिया आने पर अब उन्हें 1अक्टूबर, 2019 से ब्रिजिंग कोर्स या आउटकम बेस्ड असेसमेंट (OBA) में से एक को चुनना होगा।


नर्सिंग और मिडविफ्र्री बोर्ड ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया ने अंतर्राष्ट्रीय तौर पर क्वालिफाइड नर्सो के लिए एक नए असेसमेंट मॉडल की घोषणा की है। 

जो उम्मीदवार ऑस्ट्रेलिया की नर्सिंग शिक्षा के समकक्ष विदेशी शिक्षा लेकर नहीं आये हैं उन्हें फिलहाल एक ब्रिजिंग प्रोग्राम के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है। 

हालांकि अगले महीने से NMBA एक नया असेसमेंट मॉडल लागू करते हुए कैंडिडेट्स को ब्रिजिंग कोर्स और आउटकम बेस्ड असेसमेंट  (OBA) में से एक को चुनने का मौका देगी। 

नया असेसमेंट मॉडल जनवरी 2020  से शुरू हो जायेगा। 

Tune into  at 5 pm every day and follow us on  and 


Share