कोरोना के ओमीक्रॉन मामलों के बाद टीकाकरण में आई तेज़ी

Image for reference only.

Source: AP

कोरोना के नवीनतम संस्करण ओमीक्रॉन को पूरी तरह से समझने के लिए वैज्ञानिक और स्वास्थ्य विशेषज्ञ दिन रात कोशिश कर रहे हैं। पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका में आए ओमीक्रॉन के पहले मामले के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी कि इस संस्करण से सावधान रहने की ज़रुरत है। इस वक़्त ओमीक्रॉन के ख़तरे को देखते हुए विश्व के विभिन्न देश एक बार फिर टीकाकरण पर ज़ोर देने लगे हैं।


ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिन्दी में पॉडकास्ट सुनें।

हर दिन शाम 5 बजे एसबीएस हिंदी का कार्यक्रम सुनें और हमें   और  पर फॉलो करें।


Share