विक्टोरिया ने बदले अपने सीमा और यात्रा प्रतिबंध

Victorian Police officers restrict traffic outside Carlton Gardens ahead of a planned anti-lockdown protest.

Source: AAP

न्यू साउथ वेल्स में जहां रोज़ आने वाले कोरोना मामले हर दिन के साथ कम हो रहे हैं वहीं विक्टोरिया के स्थानीय मामले बढ़ रहे हैं। बढ़ते कोविड -19 मामलों के बावजूद विक्टोरिया ने कुछ सीमा प्रतिबंधों में बदलाव किया है। क्या हैं यह बदलाव और कोरोना को लेकर क्या कुछ चल रहा है ऑस्ट्रेलिया में, सुनिए इस रिपोर्ट में।


हर दिन शाम 5 बजे एसबीएस हिंदी का कार्यक्रम सुनें
और हमें   और  पर फॉलो करें।



Share