न्यू जीलैंड में कैसे हुआ वीसा घपलों का पर्दाफाश

Visa Sacm

Source: NZ Stuff

न्यू जीलैंड में पिछले एक महीने के भीतर एक के बाद कई इमिग्रेशन स्कैम सामने आए हैं. इन घपलों में भारतीय मूल के कई लोगों का नाम उछल रहा है. कहीं पैसे लेकर नौकरी दी जा रही है तो कहीं पैसे लेकर शादी की जा रही है. ज्यादातर बातें ऐसी हैं जो हम आप अपने आसपास लगातार सुनते रहते हैं.


ऐसी कहानियां हम लोग अक्सर ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड में देखते, पढ़ते रहते हैं. तो इस बार इन घपलों में खास क्या है? हमने न्यू जीलैंड के संस्थान स्टफ के उन दो पत्रकारों से पूछा जिन्होंने एक के बाद एक आठ ऐसे घपलों का पर्दाफाश किया है. दिलीप फोंसेका और स्टीव किलगैलन मेरे साथ हैं. दोनों अंग्रेजीभाषी हैं तो बातचीत अंग्रेजी में हो रही है...
Dileepa Fonseka (Left) and Steve Kilgallon (Right) are Correspondents at NZSstuff
Dileepa Fonseka (Left) and Steve Kilgallon (Right) are Correspondents at NZSstuff Source: Supplied

Share