मल्टीकल्चरल बच्चों और माता-पिता के लिए विशेष Footy कैम्प

Indian Australian Kids Footy Camp Source: SBS
एडीलेड शहर में मल्टीकल्चरल समुदाय के बच्चों को फुटी (FOOTY) से जोड़ने के लिए एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का आयोजन तो साउथ ऑस्ट्रेलियाई नेशनल फुटबॉल लीग ने कर दिया लेकिन 50 डॉलर प्रति बच्चे के खर्च को देख कर बहुत से माता पिता पीछे हटने लगे, ऐसे में सब बच्चों की फीस देने एक पूर्व खिलाडी सामने आये।
Share