सोमवार से अगर रात 9 बजे के बाद आपको कोई आवश्यक काम हो तो आप बेहिचक घर से बाहर जा सकते हैं. सोमवार से मैलबर्न में रात को लगने वाले कर्फ्यू को हटाया जा रहा है.
इसके अलावा भी कई कोरोना प्रतिबंधों को कम किया जा रहा है.
आपको बता दें कि 2 अगस्त के बाद से लगातार मैलबर्न शहर में रात का कर्फ्यू जारी था.
मुख्य बातें:
- विक्टोरिया सरकार ने सोमवार 28 सितंबर से मैलबर्न में रात के कर्फ्यू को हटाने की घोषणा की है.
- लोगों के घर से बाहर जमा होने और लोगों के कार्यालयों में काम करने जैसी कई और छूटों की घोषणा की गई है.
- प्रीमियर डेनियल एंड्रूज़ ने कहा है कि घर से बाहर और अंदर जमा होने के नियमों का उल्लंघन करने पर 5000 डॉलर तक का जुर्माना लग सकता है.
विक्टोरिया के प्रीमियर डेनियल एंड्रूज़ ने मैलबर्न में लगे कोरोना प्रतिबंधों को कम करने के लिए कुछ सुरक्षित और स्थिर कदमों की घोषणा की है.
रविवार को कर्फ्यू हटाने की घोषणा करते हुए प्रीमियर एंड्रूज़ ने कहा,"हालांकि कर्फ्यू हट रहा है लेकिन हम किसी भी प्रकार से नियमों के विरुद्ध घरों से बाहर या अंदर एकत्रित होने की दशा में लगभग 5 हज़ार डॉलर के एक जुर्माने को लागू कर रहे हैं."
राज्य की सीमाओं को एक बार फिर सुरक्षित तरीके से खोलने की उम्मीद के साथ ही केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा है कि वो साल के अंत तक न्यूज़ीलैंड के साथ यात्रा शुरू करने के लिए आशान्वित हैं.
पिछले दो सप्ताह से मैलबर्न में कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों का औसत काफी नीचे आकर 20.3 पहुंच गया है. जो कि मौजूदा वक्त के लक्ष्य 30 से 50 से काफी कम है.
सोमवार यानी 28 सिंतबर से राज्य के करीब 127,000 कर्मचारियों को अपने कार्यालयों में लौटने की अनुमति है. ये अभी तक सीमा से तीन हज़ार ज्यादा लोग हैं.
एक या दो घरों से पांच लोगों को बाहर किसी जगह पर एकत्र होने की अनुमति है.
रविवार रात्रि से रोज़मर्रा की खरीदारी के लिए किसी घर से सिर्फ एक शख्स के जाने के प्रतिबंध को भी हटा दिया गया है.
तीन अक्तूबर से 12वीं के छात्र स्कूलों में उनके मूल्यांकन के लिए आ पाएंगे, जबकि प्राथमिक विद्यालयों के सभी छात्र 12 अक्तूबर से स्कूलों में लौट पाएंगे.
कोरोना प्रतिबंधों में मिलने वाली कुछ दूसरी छूटों में अस्पताल में भर्ती किसी मरीज़ के पास एक आगंतुक को प्रति दिन दो घंटे के लिए जाने की अनुमति है.
हालांकि अपने घर के पांच किलोमीटर के दायरे में एक दिन में दो घंटे के लिए व्यायाम की सीमा लागू रहेगी.
30 जून के बाद ये पहली बार हुआ है जबकि विक्टोरिया में कोरोना संक्रमण के 400 से भी कम संक्रिय मामले हैं.
लेकिन मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रोफेसर ब्रेट सटन चेतावनी देते हैं कि संक्रमण की कम संख्या का ये मतलब नहीं लगाया जाना चाहिए कि लोग कोरोना महामारी से पहले की तरह व्यवहार कर सकते हैं.
विक्टोरिया सरकार कोविड-19 प्रतिबंधों में छूट देने के तीसरे चरण के लिए अपने रोडमैप में तय समय सीमा से एक हफ्ते पहले यानी 19 अक्तूबर को ही कदम उठा सकती है.
ऑस्ट्रेलिया में लोगों को एक-दूसरे से कम से कम 1.5 मीटर की दूरी बनाकर रखनी चाहिए. एक जगह कितने लोग जमा हो सकते हैं यह जानने के लिए अपने देखें.
यदि आपको सर्दी या फ्लू के लक्षण महसूस हो रहे हैं तो घर पर रहें और डॉक्टर से फोन पर बात करके जांच कराने का इंतजाम करें. आप कोरोनावायरस स्वास्थ्य सूचना हेल्पलाइन से 1800 020 080 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
SBS ऑस्ट्रेलिया के विविध समुदायों को नवीनतम COVID-19 विकास के बारे में सूचित करने के लिए प्रतिबद्ध है. समाचार और सूचना www.sbs.com.au/coronavirus पर 63 भाषाओं में उपलब्ध है.