सिडनी निवासी नवीन रोहिल कभी भी अपने बेटे का क्रिकेट मैच देखना नहीं चूकते थे।
हफ्ते के 5 दिन काम करने के बाद सप्ताह के अंत में परिवार के साथ समय बिताना जैसे वह भूल ही गए हैं।
दरअसल नवीन एक ट्रक ड्राइवर हैं और अक्सर सिडनी से मेलबर्न और एडिलेड जाते हैं।
"कोरोना के बाद तो जैसे ज़िन्दगी पूरी तरह बदल ही गयी है, सफर के दौरान न तो हम किसी से मिल सकते हैं और न किसी से बिना वजह बात कर सकते," नवीन कहते हैं।
मुख्य बातें :
- कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं अंतर राज्य ट्रक चालक
- कोरोना के चलते परिवार से दूरी बनाने को मजबूर
- हर हफ्ते करा रहे हैं कोरोना टेस्ट
आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया में कोरोना महामारी के दौरान भी ट्रक यातायात लगातार काम करता रहा है और भारतीय मूल के ट्रक चालाक बहुत बड़ी तादाद में यहाँ सेवा देते हैं।
ऐसे में एक राज्य से दुसरे राज्य में सफर करते वक़्त उन पर कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बना रहता है।
एक तरफ रोज़गार की मजबूरी तो दूसरी तरफ परिवार का मोह, इन परिस्थितियों में कठोर कदम उठाते हुए भी ट्रक चालक कोरोना के साथ जीना सीख रहे हैं।
दरअसल विक्टोरिया में कोरोना की दूसरी लहर के बाद से सरकार की तरफ से सख़्त दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

Naveen celebrating his son's birthday with his family before corona pandemic Source: Naveen Rohil
नवीन के अनुसार ट्रक ड्राइवरों का हर हफ्ते कोरोना टेस्ट अनिवार्य है।
ऐसे में जब तक टेस्ट का परिणाम नहीं आता है वो अपने आपको ऐहतियातन एकांतवास में रखते हैं।
जब मैं घर आता हूँ तो मेरे पड़ोसी मुझसे मिलने से कतराते हैं। अब तो परिवार से भी दूरी सी बन गयी है।
नवीन की ही तरह न जाने कितने ही ट्रक चालाक कोरोना के चलते अपने आप को परिवार से अलग महसूस कर रहे हैं। हालाँकि नवीन मानते हैं की यह सभी कदम सही हैं और सिर्फ सतर्कता से ही इस रोग से बचा जा सकता है।
पॉडकास्ट सुनें:
LISTEN TO

परिवार से दूरी और हर हफ्ते कोरोना का टेस्ट, कैसे कोविड-19 ने बनाई है ट्रक चालकों की ज़िन्दगी मुश्किल
SBS Hindi
06:55
ऑस्ट्रेलिया में लोगों को एक-दूसरे से कम से कम 1.5 मीटर की दूरी बनाकर रखनी चाहिए. एक जगह कितने लोग जमा हो सकते हैं यह जानने के लिए अपने राज्य के दिशा-निर्देश . यदि आपको सर्दी या फ्लू के लक्षण महसूस हो रहे हैं तो घर पर रहें और डॉक्टर से फोन पर बात करके जांच कराने का इंतजाम करें. आप कोरोनावायरस स्वास्थ्य सूचना हेल्पलाइन से 1800 020 080 पर भी संपर्क कर सकते हैं. SBS ऑस्ट्रेलिया के विविध समुदायों को नवीनतम COVID-19 विकास के बारे में सूचित करने के लिए प्रतिबद्ध है. समाचार और सूचना www.sbs.com.au/coronavirus पर 63 भाषाओं में उपलब्ध है.