हाल ही में सिडनी के हॉर्न्सबी शायर काउंसिल ने लॉकडाउन के दौरान लोगों के अकेले रहने के अनुभव पर एक फ़ोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता आयोजित की थी। 'अलोन, टुगेदर' नाम की इस प्रतियोगिता में भारतीय मूल के गणेश प्रसाद को 'हाइली रेकमेंडेड अवॉर्ड' से नवाज़ा गया है।
वे कुछ ही समय पहले सिडनी आये हैं। बंगलुरु में जन्में गणेश पेशे से कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट मेनेजर हैं। उन्होंने फ़ोटोग्राफ़ी तनाव से निपटने के लिए शुरू की थी।

Gaanesh Prasad started photography as a stress-buster activity. Source: Supplied by Gaanesh Prasad

Sydney Opera House through the lens of Gaanesh Prasad. Source: Supplied by Gaanesh Prasad
गणेश के चित्र नेशनल जियोग्राफिक पत्रिका में भी प्रकाशित होते हैं।

Gaanesh stayed in Dubai for 17 years before shifting to Australia. Source: Supplied by Gaanesh Prasad
उन्होंने अपने जैसे फ़ोटोग्राफ़रों का 'फ़ोटोवॉक ग्लोबल' नाम से एक समूह बनाया है।

His photography is focused on everyday life. Source: Supplied by Gaanesh Prasad
गणेश भविष्य में पेशेवर फ़ोटोग्राफ़र बनना चाहते हैं।
ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिन्दी में पॉडकास्ट सुनें।

Gaanesh captured the fireworks at the Sydney Harbour Bridge. Source: Supplied by Gaanesh Prasad