कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए पूरा भारत लॉकडाउन कर दिया गया है. फिलहाल 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है. यह जरूरी भी है.
शुरू में एक-दो दिन तो लोगों ने अडजस्ट करने में निकाले. वर्क फ्रॉम होम भी शुरू किया. लेकिन तीन हफ्ते तक घर में रहने के कारण अब धीरे धीरे दिक्कत आने लगी. दिक्कत सिर्फ खाने-पीने की नहीं है बल्कि लोगो में घर पर रहने की आदत डालने में. लोगों की दिनचर्या बनी रहती थी, बाहर जाना, ऑफिस जाना, मार्किट, होटल, फिल्म देखना, घूमना और लोगों से मिलना जुलना, लेकिन अब ये सब बिलकुल बंद है.
खास बातः
- कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए भारत में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है.
- भारत में में वायरस के पांच हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं जबकि 150 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
अब ऐसे में लोग तरह तरह से अपने आप को व्यस्त रख रहे हैं. वही कुछ लोगों ने इसे दूर करने के लिए अलग तरीका अपनाया है. बहुत से लोग अब ऑनलाइन एक दूसरे से जुड़ रहे हैं. कई लोगों ने ऑनलाइन लोगों से जुड़ने के कारण भी निकाल लिए हैं. कोई कुकिंग सेशन शुरू कर चुका है, कोई कविताएं सुना रहा है तो कोई गेम खेल रहा है.
लखनऊ के मशहूर दास्तानगो हिमांशु बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर लाइव आना शुरू कर दिया है. इसमें वह उर्दू के मशहूर शायरों के बारे में, उनकी शायरी पढ़ रहे हैं. इसके अलावा अवधि लोकगीत भी शामिल हैं. उनकी मुहीम से काफी लोग जुड़ रहे हैं. हिमांशु बताते हैं कि उनके द्वारा किया गया लाइव जिसमें शायर बशीर बद्र, खुमार बरब्नाक्वी और अवधि लोक गीतों को काफी पसंद किया गया.

NEW DELHI, INDIA - MARCH 24: Deserted view of Vijay Chowk during the second day of lockdown. Source: Hindustan Times/Sipa USA
दिल्ली की रहने वाली पारोमिता ने एक अलग मुहीम शुरू की है. उन्होंने अजनबी लोगों के साथ हैंगआउट शुरू किया है. इसमें लोग जुड़ रहे हैं, अपनी बात कह रहे हैं, अपना सपना, अपनी यादें सब शेयर कर रहे हैं. ये काफी हद तक लोगो को डिप्रेशन में जाने से बचा रहा है. पारोमिता बताती हैं कि लॉकडाउन के बाद लोग एक-दूसरे को मेसेज करने लगे थे कि पैनिक हो रहा है, इस वजह से ये शुरू किया गया.
कोशिश यह है कि कम्पलीट लॉकडाउन का पालन किया जाए, घर से और घर का काम भी किया जाए लेकिन इस सबके बीच सामाजिक जिंदगी को भी चलायमान रखा जाए.
ऑस्ट्रेलिया में लोगो को एक-दूसरे से कम से कम 1.5 मीटर का फासला रखने की सलाह दी जा रही है. साथ ही केवल दो लोगों को ही एक साथ रहने की इजाज़त है बशर्ते कि वो अपने परिवार या घर वालों के साथ नहीं हैं.
अगर आपको लगता है कि आप वायरस के संपर्क में आए हैं तो अपने डॉक्टर को कॉल करें, लेकिन उनके पास जाएं नहीं. या फिर राष्ट्रीय कोरोना वायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन को 1800 020 080 पर संपर्क करें.
अगर आपको सांस लेने में परेशानी हो रही है या आप कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी महसूस कर रहे हैं तो 000 पर कॉल करें.