जलवायु परिवर्तन से स्वास्थ्य महामारी कैसे जुड़ी हैं?

Logged trees in Mountain Ash forest, Victoria Source: AAP
ऑस्ट्रेलिया में लोग पहले बुशफ़ायर सीज़न और अब कोरोनावायरस महामारी की वजह से पड़े स्वास्थ्य प्रभावों से बराबर जूझ रहे हैँ । और इसी को देखते हुये, 180 से भी अधिक स्वास्थ्य और चिकित्सा पेशेवरों ने प्रमुख पर्यावरण कानून में कई सुधार करने के लिए फेडरल सरकार का आव्हान किया हैं। और वह चेतावनी दे रहे हैं कि ऐसा न कर पाने पर, कोरोनोवायरस महामारी की तुलना से भी अधिक सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट खड़ा हो जाने का घातक खतरा बन सकता है
Share