देश में कोविड 19 से लड़ाई में तैनात एक नर्स हैं पेनी टिम्बरलेक. बहुत अरसा हो गया है जबकि उन्होंने अपनी डिग्री पूरी करने के लिए मेडिकल की किताबों को खूब खंगाला था. लेकिन आज वो एक बार फिर मेडिकल के लैक्चर सुन रही हैं और इस बार ये लैक्चर हैं रिफ्रैशर कोर्स के लिए.
पैनी एक रजिस्टर्ड नर्स हैं और वो इस वक्त अपने 3 हज़ार और साथियों की तरह अपनी कार्य क्षमता को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन कोर्स कर रही हैं.
ये सभी लोग कोविड-19 की महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार की स्वास्थ्य क्षेत्र की अग्रिम पंक्ति को मज़बूत करने के आह्वान पर अपना योगदान दे रहे हैं.
आपको पता है पैनी वर्तमान में स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्या काम करती हैं. दरअस्ल वो उन मरीज़ों को तकलीफ से उबरने में मदद करती हैं जो कि कॉस्मेटिक प्रक्रियाओं से गुज़रे हैं. हालांकि ये सभी प्रक्रियाएं अभी अल्पकालिक तौर पर स्थगित की गई हैं.
वो कहती हैं कि ऑस्ट्रेलियन कॉलेज ऑफ नर्सिंग कोर्स उन्हें कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की मदद के लिए ज़रूरी कौशल और आत्मविश्वास से लैस कर रहा है.
एक और कोशिश उन नर्सों को ई-मेल भेजकर की जा रही हैं जिनका पंजीकरण पिछले तीन साल में ख़त्म हुआ है. इन लोगों से दोबारा काम पर लौटने के बारे में सोचने का आग्रह किया जा रहा है. मुख्य नर्सिंग और मिडवाइफरी अधिकारी एलिसन मैकमिलन का कहना है कि ये बहुत ज़रूरी है.
इस सबके अलावा अस्पतालों में काम कर रही अनुभवी नर्सों की कार्यक्षमता को बढ़ाने की भी योजना है.
सामान्य वार्ड में काम कर रहे नर्सों को क्रिटिकल केयर में काम के योग्य बनाने के लिए, करीब 20 हज़ार मुफ्त ऑनलाइन कोर्स की पेशकश की गई है.
स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने कहा है कि इस प्रशिक्षण से उन लोगों को मदद मिलेगी जो कि कोविड 19 की इन परिस्थितियों में ज़रूरतमंद हैं.
विपक्ष ने भी इस संबंध में सरकार को महत्वपूर्ण सुझाव दिया है.लेबर पार्टी का कहना है कि इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में करीब 1000 योग्य नर्स हैं जो कि वर्किंग होलीडे वीज़ा पर हैं.
वो कहते हैं, "इन नर्सों को फलों के बागान में काम करवाने से बेहतर होगा कि उनकी तैनाती अस्पतालों में की जाए. साथ ही सरकार को इन नर्सों के लिए रीज़नल एरिया में काम करने की शर्तों को भी हटा लेनी चाहिए."
इतना ही नहीं एज्ड केयर और सामुदायिक केंद्रों में भी अतिरिक्त नर्सों की ज़रूरत है. खास तौर पर उन लोगों की देखभाल के लिए जो कि अस्पतालों के बाहर ही रिकवरी कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया में लोगो को एक-दूसरे से कम से कम 1.5 मीटर का फासला रखने की सलाह दी जा रही है. साथ ही केवल दो लोगों को ही एक साथ रहने की इजाज़त है बशर्ते कि वो अपने परिवार या घर वालों के साथ नहीं है.
अगर आपको लगता है कि आप वायरस के संपर्क में आए हैं तो अपने डॉक्टर को कॉल करें, लेकिन उनके पास जाएं नहीं. या फिर राष्ट्रीय कोरोना वायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन को 1800 020 080 पर संपर्क करें.
अगर आपको सांस लेने में परेशानी हो रही है या आप कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी महसूस कर रहे हैं तो 000 पर कॉल करें.