बढ़ती बेरोज़गारी दर के मद्देनज़र फेडरल सरकार ने घोषित की जॉब ट्रेनर योजना

People lining up outside Centrelink

People are seen in a long queue outside a Centrelink office. Source: AAP

ऑस्ट्रेलिया की बेरोज़गारी दर 1998 के बाद सबसे ऊँचे स्तर पर है, जानकारी के मुताबिक करीब 800,000 लोगों का रोज़गार कोरोनावायरस महामारी के कारण समाप्त हो गया। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने गुरुवार को देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की बुनियाद रखी। उन्होंने अगले दौर की आर्थिक सहायता की घोषणा करते हुए कहा कि इनकम सपोर्ट जारी रहेगी लेकिन सिर्फ उन क्षेत्रों में जहां सबसे अधिक जरूरत होगी।



Share