फ़ेडरल सरकार कर रही है टेम्पररी वीसा धारकों को सेंटर लिंक सुविधाएँ देने पर विचार

cc

Centrelink offices around Australia have been inundated with people attempting to register for the Jobseeker allowance in the wake of business closures. Source: AAP

फ़ेडरल सरकार टेम्पररी वीसा धारकों को सेंटर-लिंक की सुविधाएँ देने पर विचार कर रही है। लेकिन अभी ये साफ़ नहीं कि इसमें कौन-कौन सी वीसा कैटेगरी शामिल होंगी।


ऑस्ट्रेलिया में लोगों को एक-दूसरे से डेढ़ मीटर की दूरी बनाकर रखनी है. चारदीवारी के भीतर चार वर्गमीटर में एक ही व्यक्ति होना चाहिए.

यदि आपको वायरस से संक्रमण का संदेह है तो अपने डॉक्टर को कॉल करें. अस्पताल जाने के बजाय फोन पर संपर्क करें. या फिर राष्ट्रीय कोरोनावायरस हेल्थ इन्फॉर्मेशन हॉटलाइन से 1800 020 080 पर संपर्क करें.

यदि आपको सांस लेने में तकलीफ हो रही है या कोई अन्य इमरजेंसी है तो 000 पर कॉल करें.


Share