चीन में नोवेल कोरोना वायरस का क़हर जारी है, ये ही नहीं कोविड-19 नाम का ये वायरस इटली और ईरान में भी तेज़ी से फैल रहा है. दुनिया भर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 78 हज़ार का आंकड़ा पार कर चुकी है. ईरान के उत्तरी भाग में 11 शहरों में करीब 50 हज़ार लोगों को लॉकडाउन की स्थिति में रहना पड़ रहा है. लोगों के इस प्रभावित इलाके से आमे या जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. सड़कों पर पुलिस गश्त लगा रही है.
ईरान ने 15 राज्यों में सावधानी बरतने के लिए स्कूल विश्वविद्यालय और दूसरे शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी है. साउथ कोरिया सरकार ने भी देश में रेड-अलर्ट की घोषणा की है. यहां 24 फरवरी तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है.
करीब एक पखवाडे पहले करीब 260 ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को चीन के वुहान प्रांत से निकाल कर लाया गया था ये लोग तब से ही निगरानी के बीच डारविन के पास रखे गए थे. अब 14 दिनों की गहन निगरानी के बाद कोरोनावायरस के लक्षण नहीं पाए जाने पर इन नागरिकों के पहले जत्थे ने डारविन से विदा ली. ज़ाहिर है ये इन सभी लोगों के लिए खुशी का मौका है लेकिन 13 साल के फैलिसिटी की खुशी का तो कोई ठिकाना ही नहीं. वो कहते हैं कि उन्हे अपना बिस्तर बहुत याद आया.
ज़ाहिर है बात खुशी की थी तो इसे पारंपरिक तरीके से ज़ाहिर भी किया गया. दो सप्ताह के बाद वायरस मुक्त होने के अहसास के बीच होवर्ड स्प्रिंग केंद्र में पारंपरिक स्मोकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया साथ ही ऑस्ट्रेलियाई अंदाज़ में बारबीक्यू का भी इंतज़ाम यहां पर था. मैलबर्न में रहने वाले ज़िलोंग लॉन्ग ने बताया कि ये 14 दिन उनके लिए छुट्टियों जैसे थे, कुछ ऐसी ही खुशी उनकी तरह ही मैलबर्न के निवासी ब्रायन लियोंग ने भी जताई.
ऑस्ट्रेलियन सीमा सुरक्षा के अधिकारी कोलिन ड्रिसडेल ने उन सभी 266 लोगों की सकारात्मक सोच की तारीफ की है जो एक ख़तरे का सामना करने के बाद अब वापस अपने घरों को जा रहे थे.
इन सभी लोगों के केंद्र से बाहर निकलने के बाद इस केंद्र में सभी गतिविधियों को बंद कर दिया गया है. हालांकि इससे पहले यहां एक माइनिंग शिविर हुआ करता था. हालांकि जापान के योकोहामा में डायमड प्रिंसेस से भी ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को निकाल कर यहां लाया गया था. जिनमें से 7 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. और उन्हे भी इलाज के लिए इस केंद्र के अलग हिस्से में रखा गया है
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ब्रैंडन मर्फी कहते हैं कि हालांकि जापान और दक्षिण कोरिया में कोविड- 19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया में इन मामलों को अभी तक काबू में रखने में सफलता मिली है. आपको बता दें कि डायमंड प्रिंसेस से निकाले गए बाकी लोगों को अभी यहां डेढ़ और सप्ताह तक रहना होगा.