कुछ हफ़्तों में यूरोप की आधी से ज्यादा आबादी आ सकती है ओमीक्रॉन की चपेट में

Hans Kluge

Image for reference only. Source: AAP Image

साल के पहले हफ्ते में ही ओमीक्रॉन ने तेज़ी से यूरोप के देशों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है, जानकारों का कहना है कि सर्फ कुछ हफ़्तों में यूरोप की आधी से ज्यादा आबादी इस घातक वायरस की चपेट में आ सकती है। यूरोप में क्या कुछ चल रहा है सुनते हैं इस रिपोर्ट में।


ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिन्दी में पॉडकास्ट सुनें।

हर दिन शाम 5 बजे एसबीएस हिंदी का कार्यक्रम सुनें और हमें   और  पर फॉलो करें।


Share