ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिन्दी में पॉडकास्ट सुनें।
कोविड महामारी में बढ़े महिलाओं के साथ हिंसा के मामले

Women use their hands to protect themselves from sexual abuse.Detain rape, sexual abuse , human trafficking, domestic violence rape. Source: Getty Images
कोरोना महामारी के दौरान हमारे आसपास और हमारे जीवन में बहुत कुछ बदला है। यह बात सही है कि कोविड के दौरान लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ा लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि महामारी के दौरान महिलाओं के खिलाफ हिंसा के स्तर में भी भारी वृद्धि हुई है। हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने एक रिपोर्ट जारी की है जो हमें इस बारे में सोचने पर मजबूर करती है।
Share