कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में अभी लग सकते हैं 18 महीने

Deputy Chief Medical Officer Professor Paul Kelly speaks to the media

Deputy Chief Medical Officer Professor Paul Kelly speaks to the media Source: AAP

ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी चीफ मेडिकल ऑफिसर का कहना है कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए वर्तमान कोशिशें बेहद अहम् हैं लेकिन इस वायरस का पूर्ण रूप से खात्मा सिर्फ वैक्सीन से हो सकता है, जिसे बनने में अभी 18 महीने तक का समय लगेगा।


ऑस्ट्रेलिया में लोगों को एक-दूसरे से डेढ़ मीटर की दूरी बनाकर रखनी है. चारदीवारी के भीतर चार वर्गमीटर में एक ही व्यक्ति होना चाहिए.

यदि आपको वायरस से संक्रमण का संदेह है तो अपने डॉक्टर को कॉल करें. अस्पताल जाने के बजाय फोन पर संपर्क करें. या फिर राष्ट्रीय कोरोनावायरस हेल्थ इन्फॉर्मेशन हॉटलाइन से 1800 020 080 पर संपर्क करें.

यदि आपको सांस लेने में तकलीफ हो रही है या कोई अन्य इमरजेंसी है तो 000 पर कॉल करें.

Tune into  at 5 pm every day and follow us on  and 


Share