ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिन्दी में पॉडकास्ट सुनें।
बच्चों की लोरियों में बुनी जा रही है सांस्कृतिक पहचान

Samantha Jackson and musicians sing a lullaby to baby Benjamin. Source: Lullaby Project Australia
द ललाबाई प्रोजेक्ट गर्भवती महिलाओं, नए माता-पिताओं और अभिभावकों की अपने बच्चों के लिए ख़ास लोरियां लिखने में मदद कर रहा है, ताकी ये बच्चे अपनी संस्कृति को बेहतर जान-समझ सकें। इस अनूठी पहल से अब प्रथम राष्ट्र के बच्चे भी जुड़ रहे हैं। इन लोरियों को पेशेवर संगीतकार लयबद्ध करते हैं जिसके बाद सारा समुदाय इन्हें एक साथ मंच पर गाता भी है।
Share