एसबीएस हिन्दी से बात करते हुये डा राज खिल्लन ने कहा कि इस बात का कोई अच्छा सबूत नहीं है कि किसी प्रकार का आहार ऑटिज्म का इलाज या उसकी स्थिती में किसी प्रकार की कोई भूमिका निभाता है।
उन्होंने बताया कि जैसे "यह एक भ्रांति है कि ऑटिज्म एक विकार है जिसे दवा से ठीक किया जा सकता है और यह भी सही नहीं है कि ऑटिज्म की स्थिती वाले बच्चे मंद बुद्धी या बौद्धिक रूप से अक्षम होते हैं।"
LISTEN TO

विश्व ऑटिज़्म जागरूकता दिवस: ऑटिज़्म क्या है और आप इसे कैसे पहचाने?
SBS Hindi
11:08
डा खिल्लन ने कहा कि यह सुनिश्चित करना चाहिये कि हम और हमारे आस-पास के लोग ठीक से शिक्षित हों कि ऑटिज़्म के बारे में क्या सच है और क्या नहीं।
यह एक मिथक है कि ऑटिज़्म टीकाकरण के कारण होता है। और यह भी एक गलतफहमी है कि ऑटिज्म ख़राब पेरन्टिंग के कारण होता है । ऐसा नहीं है।डा राज खिल्लन, बाल विशेषज्ञ
ऑटिज्म के बारे में ये मिथक हानिकारक, या बिल्कुल भ्रामक हो सकते हैं, इसलिए यह सुनिश्चित करना कि ऑटिज्म क्या है और क्या नहीं, इसके बारे में समझना महत्वपूर्ण है।

Paediatrician Dr Raj Khillan Source: Supplied / Dr Raj Khillan
समुदाय के लिए ऑटिज्म के बारे में आम गलतफहमियों को पहचानना और समझ को गहरा करना महत्वपूर्ण है।
डा राज खिल्लन ने एक बार फिर याद दिलाया, "ऑटिज्म के साथ लोग स्वतंत्र रूप से जीने या सफल करियर बनाने में सक्षम होते हैं। माता पिता के लिये यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है किऑटिस्टिक बच्चे को प्यार और धैर्य के साथ सपोर्ट करें जिसकी उसे आवश्यकता है। और चिकित्सकीय सलाह लें।"
***
LISTEN TO

Do all brain tumours turn out to be cancerous?
SBS Hindi
10:14
LISTEN TO

'सावरकर पर फिल्म क्यों नहीं ?', रणदीप हुड्डा ने किया सवाल अपनी आने वाली फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर ' को लेकर
SBS Hindi
14:23
LISTEN TO

Ovarian Cancer Awareness: Medical expert advises vigilance towards persistent silent symptoms
SBS Hindi
07:11