क्या सिगरेट के धुएं से कोविड-19 का संक्रमण हो सकता है?

A smoker puffs on a cigarette

A smoker puffs on a cigarette Source: AAP

लगभग 7 महीने हो गए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया में कोविड 19 का पहला मामला सामने आया था, लेकिन तब से अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लोगों के ज़ेहन में इस वायरस के प्रसार, इसकी ट्रेसिंग और इसके उपचार के बारे में कई सवाल हैं. यहां हैं कुछ सवालों के जवाब.



Share