कोविड-19 के मरीज़ों को प्लाज़्मा दान देने का आह्वान

The plasma will be used to help create a new treatment for COVID-19 infections.

The plasma will be used to help create a new treatment for COVID-19 infections. Source: AAP

केंद्र सरकार ने उन लोगों से दूसरे ऑस्ट्रेलिया लोगों को बचाने में योगदान देने का आह्वान किया है जो कोविड-19 के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. वैज्ञानिक अब इस बात पर शोध कर रहे हैं कि क्या ठीक हो चुके लोगों का प्लाज़मा को नये संक्रमित लोगों के उपचार में प्रयोग किया जा सकता है?


प्लाज़्मा के दान का उपयोग करीब 18 अलग- अलग स्वास्थ्य की स्थितियों में इलाज के लिए किया जाता है जिसमें गंभीर रूप से जलने से लेकर कैंसर तक शामिल है. अब वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इससे कोरोनावायरस से संक्रमण के अग्रिम चरण में भी ऑस्ट्रेलियाई मरीज़ों की मदद हो सकेगी.  

प्लाज़्मा से कैसे मिलेगी मदद?

प्लाज़्मा रक्त का तरल हिस्सा होता है. इसमें एंटीबॉडीज़ होते हैं जो कि किसी बीमारी को पहचानने और उससे लड़ने में मदद करते हैं.ज़ाहिर तौर पर प्लाज़मा कोविड-19 के संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों से एकत्रित किया जाएगा. और वायरस से लड़ रहे रोगियों को देने से पहले इसे प्रोसेस किया जाएगा.

इसी तरह के कई परीक्षण दुनिया भर में किए जा रहे हैं. इंग्लैंड में जो नाम कि इस महिला ने भी प्लाज़्मा दान किया है क्योंकि उनका पूरा परिवार कोविड-19 से संक्रमित हो गया था और उनके पति को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है.

11 मई से एकत्रित किया जाएगा प्लाज़्मा

ऑस्ट्रेलिया में प्लाज़्मा के इस तरह के अनुदान को सोमवार 11 मई से एकत्रित किया जाएगा. 

वेस्टमीड मेडिकल सेंटर से डॉक्टर मनमीत मदान बताते हैं कि कोरोनावायरस के उपचार को लेकर दुनिया भर में शोध चल रहा है. लेकिन वो मानते हैं कि शोध में वक्त लगेगा और इस वक्त प्लाज़्मा थेरेपी को आज़माना सबसे सुरक्षित तरीका हो सकता है. वो कहते हैं कि,

"मेडिसिन में ये बात ध्यान में रखी जाती है कि किसी चिकित्सा पद्धति से यदि हम किसी मरीज़ की मदद ना कर पाएं तो कम से कम इसस उसे नुकसान तो ना हो, और ऐसे में प्लाज़्मा थेरेपी काफी सुरक्षित है."

प्लाज़मा एकत्रित करने का काम ऑस्ट्रेलियन रेड क्रॉस लाइफब्लड द्वारा किया जाएगा. जबकि सीएसएल लिमिटेड कंपनी एक संभावित उपचार तैयार करेगी.

प्लाज़्मा दान करने के लिए लाइफब्लड को संपर्क करें

लाइफब्लड को प्लाज़्मा के दान के लिए कोविड-19 के संक्रमण से ठीक होने वाले करीब 800 लोगों की तलाश है.

लोगों से सामान्य तौर पर आह्वान करने के अलावा, लाइफब्लड अपने कुछ मौजूदा रक्त दाताओं से भी संपर्क करेगा, साथ ही स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर संभावित दाताओं की पहचान भी की जाएगी.

प्लाज़्मा दान करने के इच्छुक लोग अपनी रुचि दर्ज करने के लिए लाइफब्लड को 13 14 95 पर कॉल कर सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया में लोगों को एक दूसरे से 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखना अनिवार्य है. लोगों के जमा होने की सीमा के संबंध में अपने राज्य के प्रतिबंधों को देखें. 

कोरोनावायरस का परीक्षण अब पूरे ऑस्ट्रेलिया में व्यापक रूप से उपलब्ध है. यदि आप सर्दी या फ्लू के लक्षणों का सामना कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर को कॉल कर जांच की व्यवस्था करें या 1800 020 080 पर कोरोनावायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन से संपर्क करें

केंद्र सरकार का कोरोनावायरस ट्रेसिंग एप COVIDSafe आपके फोन के एप स्टोर से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. 

एसबीएसऑस्ट्रेलिया के विविध समुदायों को कोविड-19 के बारे में ताज़ा जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे संबंधित समाचार और सूचनाएं 63 भाषाओं में  पर उपलब्ध हैं. 

Tune into  at 5 pm every day and follow us on  and 


Share