फ़ाइज़र का दावा, ओमीक्रॉन संस्करण पर असरदार है वैक्सीन

Image for reference only.

Pfizer booster shot Source: AAP

पिछले कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के नए ओमीक्रॉन संस्करण के साथ साथ स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंताएं भी बढ़ रही हैं। विश्व भर के वैज्ञानिक इस नए ख़तरे को समझने की कोशिशें कर रहे हैं वहीं फ़ाइज़र की तरफ से एक बड़ी घोषणा की गई है, जिसमें कहा गया है कि फ़ाइज़र की बूस्टर ख़ुराक ओमीक्रॉन संस्करण के खिलाफ महत्वपूर्ण सुरक्षा प्रदान करती है।


ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिन्दी में पॉडकास्ट सुनें।

हर दिन शाम 5 बजे एसबीएस हिंदी का कार्यक्रम सुनें और हमें   और  पर फॉलो करें।


Share