भारत सरकार ने जारी किया देश का नया नक्शा

New Map Of India

Source: Supplied

लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश में दो जिले करगिल और लेह होंगे। साथ ही पुराने जम्मू कश्मीर राज्य के बाकी जिले नए जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश का हिस्सा होंगे।


31 अक्टूबर 2019 को भारत सरकार ने दो नए केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख के अस्तित्व में आने की प्रक्रिया पूरी कर ली। 

भारत सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश में दो जिले करगिल और लेह होंगे। 

साथ ही पुराने जम्मू कश्मीर राज्य के बाकी जिले नए जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश का हिस्सा होंगे।
New Map of India
Source: Supplied
नई दिल्ली स्थित राजनीतिक विश्लेषक प्रणय उपाध्याय कहते हैं कि नक्शा बनाते हुए भारत के सर्वे जनरल ने तीन खास बातों को ध्यान में रखा। 

“प्रशासनिक जरूरत, लोगों की सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था ये तीनों ही इन नए नक्शों के मूल में दिखाई देते हैं।”
New Map of India
Source: Supplied
नए नक्शों में अक्साई चिन और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के हिस्सों को भी शामिल किया गया है। 

प्रणय के मुताबिक ये भारत की पुरानी नीति के अनुसार ही है और इसमें कुछ नया नहीं है।
New Map of India
Source: Supplied
“ये नया नक्शा भारत की अंदरूनी स्थिति को दर्शाता है, अगर भारतीय सीमाओं की बात करें तो ना भारत ने किसी ज्यादा इलाके को अपनी सीमाओं में दिखाया है, और ना ही अपने किसी इलाके से अपना हक़ छोड़ा है।”


Share