प्रशासन की हिदायत, सर्दियों से पहले ही लगवा लें फ्लू के टीके

Flu Vaccine research, improved vaccines

Boy getting a shot at doctor's office Source: Getty Images/JGI/Tom Grill

डॉक्टरों का कहना है कि इस बात की बहुत संभावना है कि फ्लू और कोरोनावायरस का संक्रमण एक साथ हो जाए. इसलिए बेहतर होगा कि 6 महीने से ज्यादा आयु वाले सभी लोग सर्दियों से पहले फ्लू का टीका लगवा लें. इस साल के लिए ये वैक्सीन जीपी और फार्मेसी तक पहुंच चुकी हैं.


फार्मेसी तक पहुंच चुके हैं फ्लू के वैक्सीन

ऑस्ट्रेलिया भर में कोरोनावायरस लगातार फैल रहा है. अब प्रशासन द्वारा लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वे सर्दियों से पहले फ्लू का टीकाकरण करवाएं. डॉक्टरों का कहना है कि स्वास्थ्य के नज़रिये से कमज़ोर लोगों की वायरस से रक्षा करने और स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर बोझ को कम करने में मदद के लिए टीकाकरण पहले से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है.

साल 2020 के लिए फ्लू की वैक्सीन पूरे ऑस्ट्रेलिया में केमिस्ट तक पहुंच चुकी हैं. मिलिए फार्मासिस्ट डेनियल कमिंग्स से जो कि मैलबर्न के टैरी वाइट कैममार्ट में काम करती है. वह कहती हैं कि कोरोनावायरस की वजह से ऑस्ट्रेलियाई जनता में स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं और कर्मचारियों का आशंका है कि लोगों में फ्लू वैक्सीन की बेहद मांग होगी. 

पिछले साल फ्लू से हुई थीं 900 मौत

क्या आपको पता है पिछले साल फ्लू की वजह से तीन लाख 13 हजार ऑस्ट्रेलियाई लोग संक्रमित हुए थे. और इससे करीब 900 मौत हुईं थीं. ऑस्ट्रेलियन मेडिकल असोसिएशन की न्यू साउथ वेल्स शाखा के उपाध्यक्ष डेनिएल मैकमुलन कहते हैं कि इस बात की बहुत संभावना है कि एक ही समय में फ्लू और कोरोनावायरस दोनों का संक्रमण हो जाए.

6 महीने से ज्यादा आयु वालों के लिए वैक्सीन ज़रूरी

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ये फ्लू वैक्सीन की सबसे बड़ी आपूर्ति है. विभाग की सिफारिश है कि 6 महीने से ज्यादा आयु के सभी लोगों को फ्लू की वैक्सीन लगवानी चाहिए. हालांकि स्वास्थ्य शोधकर्ता कहते हैं कि अक्सर आधे लोग ही इस तरह की सलाह का पालन करते हैं. 

केंद्र सरकार के राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत कई ऑस्ट्रेलियाई नागरिक फ्लू के मुफ्त टीकाकरण के पात्र हैं. इनमें छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाएं 65 साल से ज्यादा उम्र के लोग, आदिवासी समुदाय और पहले से ही स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे ऐसे लोग शामिल हैं जिनको फ्लू से ज्यादा जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है. दूसरे लोगों के लिए फ्लू की वैक्सीन फार्मेसी और जीपी के पास 10 से 25 डॉलर के बीच उपलब्ध हो सकती है.

हालांकि ऐसे वक्त में जब दुनिया को कोरोनावायरस के वैक्सीन का इंतज़ार है, डॉक्टर सील कहते हैं ये मौजूदा वक्त में सबसे अच्छी रोकथाम है.


Share