देखें: भारत में किया गया मनमीत अलीशेर का अंतिम संस्कार

आस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में कत्ल किए गए संगरूर के नौजवान मनमीत अलीशेर का पार्थिव देह आज भारत पंहुचा.

Manmeet India

Source: Facebook

आस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में कत्ल किए गए संगरूर के नौजवान मनमीत अलीशेर का पार्थिव देह आज भारत पंहुचा.

उनके बड़े भाई अमित अलीशेर जब दिल्ली पहुँचे तो आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, दिल्ली हवाई अड़े पर पार्थिव देह तो श्रद्धांजलि देने पहुँचे.

इसके बाद पार्थिव देह को मनमीत अलीशेर के गाँव संगरूर ले जाया गया. वहां पर परिजनों और सैकड़ों समर्थकों ने मनमीत को श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर अरदास कर उसकी आत्मिक शांति की कामना की गई।

इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया.
परिजनों और समर्थकों ने पूरे मामले की सच्चाई सामने लाकर हत्यारे को सख्त सजा देने की मांग उठाई है।

आस्ट्रेलिया समेत कई देशों में इस घटना की जोरदार शब्दों में निंदा की जा रही है। आस्ट्रेलिया में कई जगह पर शोक सभाओं का प्रबंध कर मनमीत को श्रद्धांजलि दी गई.

Share
Published 4 November 2016 3:54pm
Updated 4 November 2016 3:59pm
By Mosiqi Acharya


Share this with family and friends