मुख्य बातें-
- CRICOS वेबसाइट पर उन सारे शिक्षण संस्थानों और कोर्सेज की सूची है जो इंटरनैशनल स्टूडेंट्स के लिए ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध हैं.
- स्टूडेंट वीसा (सबक्लास 500) पर छात्र हर पखवाड़े 40 घंटे तक काम कर सकते हैं.
- पढ़ाई पूरी करने के बाद टेंपररी ग्रैजुएट वीसा (सबक्लास 485) या स्किल्ड रेकग्नाइज्ड ग्रैजुएट वीसा (सबक्लास 476) के लिए अप्लाई किया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया आने से पहले
अगर आप एक अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी हैं और ऑस्ट्रेलिया में पढ़ना चाहते हैं तो आपको स्टूडेंट वीसा लेना होगा जिसे सबक्लास 500 भी कहते हैं.
इस वीसा के लिए योग्यता है कि आपको कॉमनवेल्थ रजिस्टर ऑफ इंस्टिट्यूशंस ऐंड कोर्सेज फॉर ओवरसीज स्टूडेंट्स (CRICOS) द्वारा सूचीबद्ध कोर्स में फुल टाइम पढ़ाई के लिए दाखिला मिला हो.
लॉ फर्म होल्डिंग रेडलिष में माइग्रेशन एजेंट मारिया जॉकल कहती हैं कि वीसा अप्लाई करने से पहले पंजीकृत संस्थान से दाखिले का सबूत ले लिया जाए.
आप CRICOS की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में विदेशी छात्रों के लिए कौन कौन से कोर्स उपलब्ध हैं.
कोर्स में दाखिले के अलावा भी कई जरूरते हैं. मसलन, आपके पास एक निश्चित सीमा तक धन उपलब्ध होना चाहिए. आपका स्वास्थ्य ठीक होना चाहिए और चरित्र अच्छा. साथ ही, आपके पास निजी स्वास्थ्य बीमा होना चाहिए और अंग्रेजी का टेस्ट भी पास करना होगा.
इस वीसा की ऐप्लिकेशन फीस 620 डॉलर से शुरू होती है. इस वीसा की संख्या पर कोई सीमा नहीं है यानी ऑस्ट्रेलिया एक साल में कितने छात्रों को वीसा देगा, इसकी कोई सीमा नहीं है.

A small group of Australian university students from different heritages and backgrounds. Source: Getty Images
ऑस्ट्रेलिया आने पर
ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के दौरान अपना खर्च उठाने के लिए आप एक पखवाड़े में 40 घंटे तक काम कर सकते हैं. छुट्टियों के दौरान फुल टाइम काम करने की इजाजत है.
स्टूडेंट वीसा पर आप अपने एक परिजन को भी साथ ला सकते हैं जो पढ़ाई के दौरान आपके साथ रहे.
ऑस्ट्रेलिया में स्टूडेंट वीसा देने का मुख्य उद्देश्य पढ़ाई है, काम नहीं.
स्टूडेंट वीसा की अवधि कोर्स पर निर्भर करती है. यह पांच साल तक हो सकती है.

Two female medical students Chinese and Middle Eastern ethnicity respectably, studying anatomy in university lab using an anatomical model. Source: Getty Images
मारिया जॉकल कहती हैं कि वीसा ग्रांट लेटर को ध्यान से पढ़ना बहुत जरूरी है ताकि वीसा की शर्तों से आप अच्छी तरह वाकिफ हों.
वह कहती हैं कि अगर इन वीसा शर्तों का उल्लंघन होता है तो वीसा रद्द भी किया जा सकता है.
आमतौर पर लोग वीसा की आखरी तारीख पर ध्यान नहीं देते.

Outside the Australian campus, graduate students, wearing graduation gown and cap, happy and embracing. Source: Getty Images
पढ़ाई खत्म होने के बाद
आपकी ग्रैजुएशन डेट से पहले ही वीसा खत्म हो सकता है. अगर ऐसा हो तो आप विजिटर वीसा (सबक्लास 600) अप्लाई कर सकते हैं.
अगर आप अपनी पढ़ाई के बाद भी ऑस्ट्रेलिया में रुकना चाहते हैं तो टेंपररी ग्रैजुएट वीसा (सबक्लास 485) या स्किल्ड रेकग्नाइज्ड ग्रैजुएट वीसा (सबक्लास 476) के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
टेंपररी ग्रैजुएट वीसा दो श्रेणियों में मिलता है – ग्रैजुएट वर्क और पोस्ट स्टडी वर्क.
ग्रैजुएट वर्क में छात्रों को ऑस्ट्रेलिया में 18 महीने तक काम करने और पढ़ने की इजाजत मिलती है.
पोस्ट स्टडी वर्क में आम तौर पर दो से चार तक ऑस्ट्रेलिया में रहने की इजाजत मिल जाती है.
स्किल्ड रेकग्नाइज्ड ग्रैजुएट वीसा खासतौर पर ऐसे इंजीनियरिंग ग्रैजुएट्स के लिए बनाया गया है जिन्होंने कुछ विशेष संस्थानों से अपनी डिग्री पूरी की हो.
For more information, visit the the .