Visas: एसीटी ने दूसरे राउंड में भेजे 157 इन्विटेशंस

ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरिटरी (एसीटी) ने वित्त वर्ष के दूसरे इन्विटेशन राउंड के नतीजे जारी कर दिए हैं.

Australian Visa

Source: SBS

31 अगस्त को हुए राउंड में 157 लोगों को इन्विटेशन भेजे गए हैं. 457 / 482 वीसाधारकों को दस जबकि क्रिटिकल ऑक्युपेशंस में 147 इन्वाइट भेजे गए हैं.



खास बातेंः

  • एसीटी ने पहले इन्विटेशन राउंड में 157 ऐप्लिकेंट्स को इन्विटेशन भेजे हैं.
  • नई ऑक्युपेशन लिस्ट में 80 से ज्यादा पेशों को चार श्रेणियों में बांटा गया है.
  • विदेश में रहने वाले ऐप्लिकेंट्स के लिए अभी रास्ते बंद हैं.


कैनबरा मैट्रिक्स के हिसाब से 190 वीसा के लिए सबसे ज्यादा स्कोर (100) पर इन्विटेशन पब्लिक रिलेशंस, ऐडवर्टाइजिंग और मार्किटिंग प्रोफेशनल्स को भेजा गया है. पिछले राउंड में इन ऑक्युपेशंस का अधिकतम स्कोर 105 रहा था.

ऑक्युपेशनल थेरेपिस्ट को भी 100 के स्कोर पर इन्वाइट किया गया है.

190 वीसा के लिए सॉफ्टवेयर ऐंड ऐप्लिकेशंस प्रोग्राम को 65 अंकों पर इन्विटेशन मिला है जबकि 491 वीसा के लिए 70 अंकों पर.

यह रही पूरी लिस्टः

INVITATION ROUND - 31 AUGUST 2020

Code

Occupation

Minimum ranking: 190

Minimum Ranking: 491

1311

Advertising, Public Relations & Sales

85

85

1322

Finance Managers

Cap met

Cap met

1331

Construction Managers

 

 

1351

ICT Managers

 

 

1499

Other Hospitality, Retail and Service Managers

 

 

2124

Journalists and other writers

 

70

2211

Accountants

Cap met

Cap Met

2223

Financial Investment Adv.

 

70

2231

Human Resource Prof.

80

95

2251

Advertising & Marketing Prof.

100

90

2253

Public Relations Professionals

100

 

2321

Architects & Landscape Arch.

75

75

2324

Graphic, Web Designers & Illustrators

80

75

2332

Civil Engineering Professionals

75

75

2411

Early Childhood (Pre-prim.) Teachers

75

 

2524

Occupational Therapists

100

 

2531

G P and Resident Medical Officers

 

 

2544

Registered Nurses

80

80

2611

ICT Business & Syst. Analysts

70

 

2613

Software and Applications Prog.

65

70

2621

Database and Systems Administrator

80

80

2631

Computer Network Professionals

85

75

2632

ICT Support & Test Engineers

70

 

2713

Solicitors

Cap met

 

2723

Psychologists

 

 

2724

Social Professionals

85

85

2725

Social Workers

85

 

2726

Welfare, Recreation and Comm. Arts

 

75

एसीटी ने एक दिन पहले ही नए वित्त वर्ष के लिए ऑक्पेशन लिस्ट जारी की है. इस बार अलग-अलग ऑक्युपेशंस में हर महीने दिए जाने वाले इन्विटेशंस की संख्या तय कर दी गई है.

सुनिए, एसीटी में किस ऑक्युपेशन का क्या हाल हैः

LISTEN TO
Visas: ACT announces occupation list for General Skilled Migration image

Visas: ACT announces occupation list for General Skilled Migration

SBS Hindi

08:05
मसलन, अकाउंट्स से जुड़े पेशों में हर महीने दस से कम इन्वाइट भेजे जाएंगे जबकि आईटी से जुड़े पेशों को ज्यादा से ज्यादा 20 इन्वाइट भेजे जाने की हद तय की गई है.

एसीटी की इस साल की ऑक्युपेशन लिस्ट में 80 से ज्यादा ऑक्युपेशंस को रखा गया है. सब क्लास 190 और सब क्लास 491 के लिए अलग अलग इन्विटेशन राउंड होंगे और सिर्फ इनशोर यानी ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले ऐप्लिकेंट्स को ही इन्वाइट भेजे जाएंगे.

विदेश में रहने वाले ऐप्लिकेंट्स के लिए फिलहाल एसीटी ने माइग्रेशन बंद रखा है.

Tune into  at 5 pm every day and follow us on  and 

 


Share

Published


Share this with family and friends