वंदे भारत मिशन के तहत मेलबर्न एयरपोर्ट से एयर इंडिया का एक और विमान रवाना हो गया है.
खास बातेंः
- वंदे भारत मिशन के तहत नौ लाख से ज्यादा भारतीय विभिन्न देशों से स्वदेश लौट चुके हैं.
- भारत से 44 उड़़ानों में लगभग नौ हजार लोग ऑस्ट्रेलिया आए हैं.
वंदे भारत मिशन भारत सरकार की योजना है जिसके तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को विशेष उड़ानों के जरिए स्वदेश लाया जा रहा है.
इस मिशन की शुरुआत 6 मई को हुई थी. तब से इसके तहत अब तक नौ लाख 39 हजार से ज्यादा लोग दुनिया के विभिन्न हिस्सों से भारत लौट चुके हैं.
हालांकि इसी मिशन के तहत दिल्ली से 6 अगस्त को ऐडिलेड आने वाली उड़ान को रद्द करना पड़ा.
साउथ ऑस्ट्रेलिया सरकार ने राज्य में कोरोनावायरस के नए मामले सामने आने के बाद यातायात बंद करने का फैसला किया, जिस कारण यह उड़ान अंतिम समय में रद्द की गई.

Source: twitter.com/cgimelbourne
अब यह उड़ान 8 अगस्त को सिडनी आएगी.
इस बारे में भारत में ऑस्ट्रेलिया के राजदूत बैरी ओ फैरल ने ट्वीट कर जानकारी दी.
उन्होंने लिखा, “साउथ ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कहा है कि 6 अगस्त को जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान को वे स्वीकार नहीं कर सकते. हमने इसे 8 अगस्त को सिडनी जाने के लिए समझौता किया है ताकि यात्री प्रभावित ना हों.”
भारत से 44 उड़ानों में लगभग नौ हजार लोग ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं.
कोरोनावायरस से जुड़ी किसी भी खबर को अपनी भाषा में पाने के लिए आप पर जा सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया में लोगों को आवश्यक तौर पर एक दूसरे से 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखनी चाहिए.
लोगों के एक जगह पर एकत्र होने की सीमा के लिए अपने राज्य के प्रतिबंधों को देखें.
अगर आप बुखार या जुक़ाम जैसे लक्षणों का सामना कर रहे हैं, तो अपने घर पर ही रहें और अपने डॉक्टर को कॉल करके परीक्षण की व्यवस्था करें. या कोरोना वायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन को 1800 020 080 पर संपर्क करें.