मॉरिसन सरकार को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटियों में पढ़ना चाहने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ेगी. इसलिए यूनिवर्सिटियों को सीटें बढ़ाने की पेशकश की जा रही है. हालांकि इसका खर्च छात्रों को ही उठाना होगा.
मुख्य बातेंः
- केंद्र सरकार यूनिवर्सिटी शिक्षा को लेकर अपनी नीतियां पेश कर रही है.
- ऐसे कोर्स महंगे किए जा रहे हैं जो कला और साहित्य से जुड़े हैं.
- विज्ञान और तकनीकी से जुड़े कोर्स सस्ते किए जाएंगे.
सरकार चाहती है कि युवा ऑस्ट्रेलियाई ऐसे विषयों की पढ़ाई ज्यादा करें जिनमें नौकरी मिलने की संभावनाएं ज्यादा हैं. साथ ही कला, संगीत और साहित्य की पढ़ाई को दोगुने से भी ज्यादा महंगा किए जाने की संभावना है.
विश्वविद्यालय उम्मीद कर रहे हैं कि कोरोनावायरस के बाद 2021 में रिकॉर्ड संख्या में छात्र दाखिले के लिए अप्लाई करेंगे.
मई महीने में देश के युवाओँ के बीच बेरोजगारी दर 16.1 प्रतिशत पर पहुंच गई है. अपनी नौकरियां खोने वालों में 45 प्रतिशत संख्या युवाओँ की ही है.

University students. Source: Getty Images/Klaus Vedfelt
शिक्षा मंत्री डैन टेहन आज नैशनल प्रेस क्लब में एक यूनिवर्सिटी फंडिंग के बारे में सरकार की योजना को सार्वजनिक कर रहे हैं.
उनकी योजना है कि आने वाले तीन साल में सीटों में 39 हजार की बढ़ोतरी है और 2030 तक ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी में एक लाख ज्यादा सीटें उपलब्ध हों.
साथ ही फीस के भुगतान का तरीका भी बदला जा रहा है.
This might interest you:

NSW extends deadline for 491 visa
तीन साल की आर्ट्स डिग्री की फीस दोगुनी से भी ज्यादा होगी और इसे लगभग 20 हजार डॉलर से बढ़ाकर 43 हजार डॉलर किया जाएगा. सरकार का सहयोग 3300 डॉलर ही रह जाएगा.
चार साल की कानून की डिग्री की फीस $44,620 से बढ़ाकर $58,000की जाएगी.
सरकार ऐसे विषयों की पढ़ाई में छात्रों से कम फीस लेगी और अपना सहयोग बढ़ाएगी, जिनमें उसके मुताबिक नौकरी मिलने की संभावना ज्यादा है.
कृषि और गणित के कोर्स के लिए तीन साल की फीस $28,600 से घटाकर $11,100की जाएगी.
शिक्षा, नर्सिंग, क्लिनिकल सायकॉलजी, सायंस, स्वास्थ्य, आर्किटेक्चर, आईटी, इंजीनियरिंग और अंग्रेजी के कोर्स भी सस्ते किए जाएंगे.
इन बदलावों का मौजूदा विद्यार्थियों पर असर नहीं पड़ेगा.
ऑस्ट्रेलिया में लोगों को एक दूसरे से 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखना अनिवार्य है. लोगों के जमा होने की सीमा के संबंध में अपने राज्य के प्रतिबंधों को देखें.
कोरोनावायरस का परीक्षण अब पूरे ऑस्ट्रेलिया में व्यापक रूप से उपलब्ध है. यदि आप सर्दी या फ्लू के लक्षणों का सामना कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर को कॉल कर जांच की व्यवस्था करें या 1800 020 080 पर कोरोनावायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन से संपर्क करें.
केंद्र सरकार का कोरोनावायरस ट्रेसिंग एप COVIDSafe आपके फोन के एप स्टोर से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है.
एसबीएस, ऑस्ट्रेलिया के विविध समुदायों को कोविड-19 के बारे में ताज़ा जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे संबंधित समाचार और सूचनाएं 63 भाषाओं में पर उपलब्ध हैं.