डायरेक्टर जरनल ने अपने नए सर्कुलर में ऐलान किया है कि भारत में कमर्शल फ्लाइट्स पर लगा प्रतिबंध 30 सितंबर तक जारी रहेगा.
मुख्य बातेंः
- कमर्शल फ्लाइट्स पर प्रतिबंध 30 सितंबर तक जारी रहेगा.
- डीजीसीए कुछ विमानों को विशेष अनुमति दे सकता है.
- भारत में मार्च से ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही बंद है.
यह प्रतिबंध मार्च में लगाया गया था, जब कोरोनावायरस के कारण भारत सरकार ने अपनी सीमाएं बंद कर दी थीं और आवाजाही पर रोक लगा दी थी.
सर्कुलर में कहा गया है, “26 जून 2020 को जारी किए गए सर्कुलर की वैधता को सक्षम अधिकारियों ने आगे बढ़ाने का फैसला किया है, जिसके तहत भारत से बाहर जाने या भारत आने वाली कमर्शल फ्लाइट्स पर 30 सितंबर 2020 तक रोक जारी रहेगी.”
डीजीसीए ने कहा है कि मालवाहक उड़ानों पर यह रोक लागू नहीं होगी. इसके अलावा डीजीसीए द्वारा विशेष अनुमति से आने या जाने वाली उड़ानों पर भी रोक नहीं होगी.
विमानन निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि चुनिंदा रूट पर कुछ फ्लाइट्स को अनुमति दी जा सकती है लेकिन इसका फैसला हर फ्लाइट पर अलग से लिया जाएगा.