2019-20 में कौन से ऑक्युपेशन रहे वीसा पाने वालों में टॉप पर

ऑस्ट्रेलिया का वर्क वीसा पाने वालों में पिछले साल सबसे ऊपर रहने वाले पेशों में सॉफ्टवेयर डिवेलपर, रजिस्टर्ड नर्स और अकाउंटेंट्स रहे।

Australian Visa

Source: SBS

2019-20 में ऑस्ट्रेलिया में कुल एक लाख 40 हजार 366 लोगों को पीआर मिली, जिनमें से 95 हजार 843 स्किल्ड वीसा पर आए।



मुख्य बातें:

  • 2019-20 में ऑस्ट्रेलिया में 95,843 लोगों को पीआर मिली।
  • अकाउंटेंट, नर्स और सॉफ्टवेयर डिवेलपर सबसे ज्यादा पीआर पाने वाले पेशे रहे।
  • 2020-21 के लिए PMSOL में 17 ऑक्युपेशंस हैं।


हर साल की तरह इस बार भी माइग्रेशन प्रोग्राम में कई बड़े बदलाव हुए। मसलन, नए रीजनल वीसा शुरू किए गए और रीजनल ऑक्युपेशन लिस्ट की भी शुरुआत हुई।
आइए, जानते हैं किन पेशों में सबसे ज्यादा लोगों को पीआर मिली।

कुल 95 हजार 843 लोगों में से सबसे ज्यादा यानी 29,261 वीसा इंपलॉयर-स्पॉन्सर्ड कैटिगरी में मिले।

टॉप तीन ऑक्युपेशन ग्रुप रहेः 

  •  प्रोफेशनल्स (59.6%) जैसे कि हेल्थ प्रोफेशनल, आईसीटी प्रोफेशनल, एजुकेशन, आर्ट्स और मीडिया प्रोफेशनल
  • टेक्निशंस और ट्रेड वर्कर्स (17.0%) जैसे कि इंजीनियर, आईटी टेक्निशंस, कंस्ट्रक्शन ट्रेड वर्कर्स, ऐनिमल और हॉर्टिकल्चर वर्कर्स
  • मैनेजर्स (9.0 %) जैसे कि चीफ एग्जेक्यूटिव, हॉस्पिटैलिटी, रीटेल मैनेजर
Migration Program outcome 2019-20
Top occupations in 2019-20 Source: Department of Home Affairs
स्किल्ड इंडिपेंडेंट कैटिगरी (189 वीसा) में 12,986 लोगों को वीसा मिले।

इनमें टॉप 5 पेशे रहेः

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • अकाउंटेंट
  • डिवेलपर प्रोग्रामर
  • कंप्यूटर नेटवर्क और सिस्टम इंजीनियर
  • मकैनिकल इंजीनियर
2019-20 में माइग्रेशन का केंद्र रीजनल वीसा रहे। 16 नवंबर 2019 को दो नए रीजनल वीसा – स्किल्ड वर्क रीजनल वीसा (सबक्लास 491) और स्किल्ड इंपलॉयर स्पॉन्सर्ड रीजनल वीसा (सबक्लास 494) शुरू हुए।

इनके तहत वीसा पाने वालों की संख्या 23,372 रही जो  इंपलॉयर-स्पॉन्सर्ड कैटिगरी के बाद सबसे अधिक थी।

15,000 लोगों को सबक्लास 491 मिले जबकि 8,372 लोगों को इंपलॉयर स्पॉन्सर्ड।

इनमें सबसे ज्यादा वीसा अकाउंटेंट्स, नर्स, कुक, कैफे और रेस्तरां मैनेजर और शेफ को मिले।
top occupations in 2019-20
Top occupations in the regional category in 2019-20 Source: Department of Home Affairs
ऑस्ट्रेलिया में सिडनी, मेलबर्न और ब्रिसबेन को छोड़कर बाकी सारे इलाके माइग्रेशन के लिए रीजनल माने जाते हैं।

रीजनल एरिया में सबसे ज्यादा लोग साउथ ऑस्ट्रेलिया में बसे। उसके बाद न्यू साउथ वेल्स, तस्मानिया, क्वीन्सलैंड और विक्टोरिया का नंबर आता है।

सबसे ज्यादा माइग्रैंट्स (25,698) भारत से आए। उसके बाद चीन (18587) और फिर युनाइटेड किंग्डम (10,681) का नंबर रहा।
Skilled migrants
Skilled migrants (representational image) Source: Getty Images
ऑस्ट्रेलिया में लोगों को एक-दूसरे से कम से कम 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखनी चाहिए. लोगों के जमा होने की संख्या की सीमा जानने के लिए अपने क्षेत्र में लागू प्रतिबंधों को देखें.

यदि आप सर्दी या बुखार के लक्षण महसूस कर रहे हैं, तो घर पर रहें और अपने डॉक्टर को कॉल करके जांच कराने की व्यवस्था करें. या 1800 020 080 पर कोरोनावायरस हेल्थ इंफॉर्मेशन हॉटलाइन से संपर्क करें.

कोरोना वायरस से संबंधित समाचार और सूचनाएं 63 भाषाओं में  पर उपलब्ध हैं.

Tune into  at 5 pm every day and follow us on  and 


Share
Published 3 November 2020 3:07pm
By Mosiqi Acharya


Share this with family and friends