टेफ ने ऑस्ट्रेलियन लोगों के लिए 21 मुफ्त कोर्स शुरू किए हैं जिनकी फीस 1570 डॉलर तक हो सकती थी. ऐडमिनिस्ट्रेशन, बिजनस और कंप्यूटिंग आदि के ये कोर्स विभिन्न उद्योगों में स्किल्स की जरूरत के हिसाब से बनाए गए हैं.
विशेषः
- कोरोनावायरस महामारी के कारण लाखों लोगों की नौकरियां जाने की आशंका है.
- टेफ ने 21 कोर्स मुफ्त पढ़ाने का मौका दिया है.
- यूडेमी ने 250 कोर्स मुफ्त उपलब्ध कराए हैं.
कोरोनावायरस का ऑस्ट्रेलिया के रोजगार पर बुरा असर हुआ है. ऐसी आशंका है कि करीब दस लाख लोगों की नौकरी जा सकती है.
ऐसे में लोगों को नए स्किल उपलब्ध कराने के लिए न्यू साउथ वेल्स की प्रीमियर ग्लैडिस बेरेजिकलियान ने सोमवार को टेफ के मुफ्त कोर्स शुरू होने की घोषणा की.
उन्होंने कहा कि अगले छह महीने मुश्किल होने वाले हैं इसलिए ये कोर्स आने वाले समय में काम आएंगे.
प्रीमियर बेरेजिकलियान ने कहा, “अब लोग आने वाले मुश्किल समय के लिए तैयारी शुरू कर सकते हैं. यदि आपके पास नौकरी नहीं है या आफ घर से काम नहीं कर रहे हैं तो अपने स्किल्स को बेहतर करने का यह अच्छा मौका हो सकता है.”

Technical and Further Education system NSW Sydney Institute Source: AAP
21 मुफ्त कोर्सों में से चार ऐडमिनिस्ट्रेशन के हैं, छह डिजिटल स्किल्स के और दो-दो हेल्थ और मेडिकल स्किल्स से जुड़े हैं.
लीडरशिप के दो और बिजनस स्किल्स के पांच कोर्स भी मुफ्त उपलब्ध हैं.
This might interest you:

Himalayas visible for first time in 30 years as pollution levels in India drop
इसके अलावा ऑनलाइन लर्निंग प्लैटफॉर्म यूडेमी ने भी 250 नए कोर्स उपलब्ध कराए हैं. इनमें कोडिंग, वेब डिवेलपिंग, फटॉग्रफी, टाइम मैनेजमेंट और पब्लिक स्पीकिंग जैसे स्किल सीखे जा सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया में लोगो को एक-दूसरे से कम से कम 1.5 मीटर का फासला रखने की सलाह दी जा रही है. साथ ही केवल दो लोगों को ही एक साथ रहने की इजाज़त है बशर्ते कि वो अपने परिवार या घर वालों के साथ नहीं है.
अगर आपको लगता है कि आप वायरस के संपर्क में आए हैं तो अपने डॉक्टर को कॉल करें, लेकिन उनके पास जाएं नहीं. या फिर राष्ट्रीय कोरोना वायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन को 1800 020 080 पर संपर्क करें.
अगर आपको सांस लेने में परेशानी हो रही है या आप कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी महसूस कर रहे हैं तो 000 पर कॉल करें.