यह है ऑस्ट्रेलिया की सबसे जानलेवा सड़क

क्या आपको पता है पिछले एक साल में ऑस्ट्रेलिया की सबसे जानलेवा सड़क कौन सी रही है?

Scene of a car crash

Image for representative purposes only Source: Wikipedia

इंश्योरेंस कंपनी AAMI ने पिछले साल 1 अगस्त से इस साल 31 जुलाई के बीच हुए हादसों के आधार पर ऑस्ट्रेलिया की 10 सबसे जानलेवा सड़कों की एक सूची बनाई है.

इस सूची के मुताबिक मेलबर्न के उत्तर में बंडूरा की प्लेंटी रोड इस साल टॉप पर है. एक अगस्त 2017 से 31 जुलाई 2018 के बीच सबसे ज्यादा हादसे इसी सड़क पर हुए.

ब्रिसबेन के चर्मसाइड में जिंपी रोड को क्वीन्सलैंड की सबसे खतरनाक सड़क बताया गया. आंकड़े बताते हैं कि 4.2 किलोमीटर के टुकड़े पर में सड़क पर होने वाले हादसों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. जिंपी रोड पिछले कई साल से टॉप पांच में बनी हुई है.

सिडनी के व्यस्त मार्ग ह्यूम हाईवे को न्यू साउथ वेल्स की सबसे खतरनाक सड़क माना गया है. ऐडिलेड के नॉरवुड में यह तमगा द परेड को मिला है जबकि कैंनिंगटन स्थित पर्थ का अल्बानी हाईवै वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में सबसे ऊपर है.

2018 AAMI क्रैश इंडेक्स के मुताबिक होबार्ट की आर्गाइल रोड और सैंड बे रोड होबार्ट में सबसे खतरनाक मानी गई है. कैनबरा में ह्यूम का मोनारो हाईवे टॉप पर है.

ये रही पूरी सूचीः

Adelaide's top 10
The Parade, Norwood

Marion Road, Marion

Bridge Road, Para Hills

Brighton Road, Brighton

North East Road, Modbury

North Terrace, Adelaide

Main North Road, Elizabeth

West Terrace, Adelaide

South Road, Edwardstown

Port Road, Hindmarsh

 

Melbourne's top 10
Plenty Road, Bundoora

Doncaster Road, Doncaster

Springvale Road, Glen Waverley

Burwood Highway, Ferntree Gully

Stud Road, Rowville

Springvale Road, Springvale

Chadstone Stopping Centre, Chadstone

Springvale Road, Nunawading

Bell Street, Coburg

Wellington Road, Rowville

 

Perth's top 10
Albany Highway, Cannington

Great Eastern Highway, Midland

Garden City, Booragoon

Ranford Road, Canning Vale

Joondalup Drive, Joondalup

Nicholson Road, Canning Vale

Kwinana Freeway, South Perth

Mitchell Freeway, Perth

Canning Highway, Applecross

Wanneroo Road, Wanneroo

 

Sydney's top 10

Hume Highway, Liverpool

Pennant Hills Road, Pennant Hills

M4 Motorway, Parramatta

Pacific Highway, Chatswood

Stacey Street, Bankstown

Victoria Road, West Ryde

Pennant Hills Road, Carlingford

Epping Road, North Ryde

Pacific Highway, Turramurra

Windsor Road, Baulkham Hills

 


Share
Published 3 October 2018 4:02pm
Updated 5 October 2018 5:07pm
By Vivek Kumar


Share this with family and friends